रामपुर । भारी बारिश से पहले नगर पालिका और नगर पंचायतों में स्थित नालों की साफ-सफाई के लिए जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ द्वारा लगातार निर्देश जारी किए जा रहे हैं ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न उत्पन्न होने पाए और जनमानस को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
नगर पालिका रामपुर में स्थित नालों में कराए जा रहे सफाई कार्य का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी ने शहर के फिजिकल ग्राउंड के निकट स्थित नाला के साथ-साथ जिला चिकित्सालय, नगर पालिका, अजीतपुर और पनवड़िया का निरीक्षण करके वहां स्थित नालों में सफाई कार्य की गुणवत्ता का जायजा लिया।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन को सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में युद्ध स्तर पर नाला सफाई कार्य एवं जलभराव की समस्या से निपटने के लिए सभी जरूरी प्रबंध कराने के लिए निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि ऐसे नाले जहां सफाई कर्मियों के माध्यम से सफाई कार्य बेहतर तरीके से संभव नहीं हो पा रहा है वहां जेसीबी का प्रयोग करके यथाशीघ्र नालों की सफाई का कार्य शत प्रतिशत पूर्ण करा लिया जाए।
उन्होंने कहा कि बारिश के दौरान नगर पालिका एवं नगर पंचायतों के स्तर से सफाई कार्य सहित किसी भी व्यवस्था में लापरवाही पर अधिशासी अधिकारी एवं अन्य जिम्मेदार कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
ऐसे नाले जहां अभी सफाई कार्य प्रारंभ नहीं हो सका है वहां प्रत्येक दशा में तत्काल कार्य प्रारंभ कराने के लिए निर्देशित किया तथा कहा कि यदि सफाई कार्य के लिए जिम्मेदार ठेकेदार के स्तर से लापरवाही बरती जाती है तो उसके विरुद्ध भी सख्त कार्यवाही कराएं।
इसके बाद जिलाधिकारी ने नुमाइश ग्राउंड परिसर का निरीक्षण करके वहाँ निर्मित बिल्डिंग की उपयोगिता एवं महत्व आदि के बारे में अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं नगर मजिस्ट्रेट से जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि नुमाइश ग्राउंड परिसर में स्थित बिल्डिंग को जन उपयोगी बनाने एवं बिल्डिंग के रखरखाव के दृष्टिकोण से रोड मैप तैयार कराएं।
जिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन जगदंबा प्रसाद गुप्ता, नगर मजिस्ट्रेट रामजी मिश्र, तहसीलदार सदर प्रमोद कुमार, अधिशासी अधिकारी इंदु शेखर मिश्रा आदि मौजूद रहे।