भतीजे के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री से मिले भाजपा नेता भारत भूषण गुप्ता
रामपुर के विकास पर हुई भेंटवार्ता
रामपुर।भाजपा के पूर्व नगर प्रत्याशी व वरिष्ठ नेता भारत भूषण गुप्ता ने सूबे के मुख्यमंत्री से मुलाकात कर शिष्टाचार भेंट की।भेंट के दौरान महाराज को बीते जन्मदिन की बधाई दी।वही भेंटवार्ता में मुख्यमंत्री ने रामपुर में हो रहे विकास कार्यों और संगठन के लोगों का कुशल क्षेम जाना साथ रहे उनके भतीजे गौतम गुप्ता प्रधान धमोरा ने मुख्मंत्री को धमोरा में बने प्रगति मॉल शापिंग काम्प्लेक्स के बारे बताया।उन्होंने बताया धमोरा उ.प्र.की पहली ऐसी ग्राम पंचायत है जिसमें बिना सरकारी धन लगाए 45 दुकानों का भव्य-सुंदर शापिंग कामप्लेक्स आईएएस सीडीओ नंदकिशोर कलाल की रचना और प्रेरणा से उनके मार्गदर्शन में अतिक्रमण की हुई जगह को खाली कराकर बहुत कम समय में ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ तैयार हो गया था।जिसका शुभारंभ आपके रामपुर आगमन पर ऑनलाइन आपके द्वारा बटन दबाकर किया गया था।ये शापिंग काम्प्लेक्स उ.प.की ग्राम पंचायतों के लिए मॉडल हो गया है और रामपुर के लिए बड़ी उपलब्धि है इसकी तर्ज पर जनपद और प्रदेश के दूसरे जिलों में भी ऐसे शॉपिंग कांप्लेक्स बनाने के प्रयास हो रहे हैंइस परिसर को देखने पंचायत राज मंत्री एवं निदेशक पंचायत राज दो -दो बार दौरा कर चुके हैं।इस काम्प्लेक्स को बनवाने में सीडीओ नंदकिशोर कलाल एवं रामपुर प्रशासन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।जिस कारण यह संभव हो सका।सभी बधाई के पात्र हैं इस अच्छे कार्य के लिए!मुख्यमंत्री ने बधाई देते हुए कहा बढ़िया से रिप्रेजेंट करिए और इसका मॉडल तैयार कर दोबारा हमसे मिलिए।

