जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी प्रतिभा पाल ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांग भरण पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के लाभार्थियों को अनुदान की द्वितीय त्रैमासिक किश्त का प्रेषण माह सितम्बर 2024 में अकाउण्ट बेस्ड पेंमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेंमेट प्रणाली से किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि आधार बेस्ड पेंमेंट प्राप्त करने हेतु लाभार्थियों को अपने बैंक खाते में एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया) मैपर की प्रक्रिया को पूर्ण करना अनिवार्य होगा, क्योंकि आधार बेस्ड पेंमेट में भुगतान मात्र एनपीसीआई मैप्ड आधार में ही किया जा सकता है।
उन्होंने जनपद के सभी लाभार्थियों को सूचित किया है कि विभाग द्वारा संचालित दिव्याग भरण पोषण अनुदान योजना, कुष्ठावस्था पेंशन योजना एवं इन्दिरा गाँधी राष्ट्रीय दिव्यांग पेंशन योजना के अंतर्गत अकाउण्ड बेस्ड पेंमेट के स्थान पर आधार बेस्ड पेमेंट प्रणाली से द्वितीय किश्त की अनुदान राशि ससमय प्राप्त करने हेतु सभी दिव्यांगजन अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक एवं आधार से लिंक मोबाइल नम्बर के साथ अपने बैंक खाते में तत्काल एनपीसीआई मैपर की प्रक्रिया को पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिससे द्वितीय त्रैमासिक किश्त का भुगतान ससमय अकाउण्ट बेस्ड पेंमेंट के स्थान पर आधार बेस्ड पेंमेंट प्रणाली से किया जा सके।