डॉ. पवन गुप्ता ‘तूफान’ भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के सदस्य मनोनीत
रामपुर। राष्ट्रीय स्तर पर रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि एवं यात्रा के दौरान होने वाली समस्याओं के समाधान हेतु
कार्य करने वाली देश की एकमात्र संस्था भारतीय रेल यात्री कल्याण समिति के अध्यक्ष एवं जेड आर यू सी सी उत्तर मध्य रेलवे, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सदस्य डॉ प्रदीप कुमार तिवारी ने भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकार,शिक्षा, साहित्य ,समाज सेवा व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले सैकडो सम्मान से सम्मानित गौरवशाली व्यक्तित्व, डॉ. पवन गुप्ता ‘तूफान’की रेलसेवा के प्रति रुचि को देखते हुए समिति का विशिष्ट सदस्य मनोनीत किया है । क्षेत्र वासियों एवं शुभचिंतकों ने पवन गुप्ता को बधाई देते हुए रेल यात्रियों के समस्याओं के समाधान तथा सुविधाओं में वृद्धि की अपेक्षा की है।
डॉ. पवन गुप्ता ‘तूफान’ ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह क्षेत्र के रेल यात्रियों की सुविधाओं में वृद्धि हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगे।
प्रेस क्लब रामपुर के अध्यक्ष जयदीप गुप्ता ने वैश्य समाज के युवा पत्रकार डॉ. पवन गुप्ता को रेल यात्री कल्याण समिति का सदस्य बनने पर बधाई दी है । इस अवसर पर शंकर गुप्ता,संजीव गुप्ता,भारत भूषण गुप्ता,अभय गुप्ता जिला अध्यक्ष भाजपा,नितिन गर्ग ने भी अपनी बधाई दी है