रामपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 01 जनवरी 2022 के आधार पर निधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की निर्वाचक नामावलियों का पुनरीक्षण कार्य चल रहा है जिसके दृष्टिगत मतदाता जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रम विद्यालयों में कैम्प आयोजित किए जायेंगे।
उपजिलाधिकारी सदर/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी श्री मनीष मीना ने बताया कि कैम्प के दौरान सम्बन्धित विद्यालयों के नोडल अधिकारी, क्षेत्रीय लेखपाल/सम्बन्धित सुपरवाईजर/बीएलओ उपस्थित रहकर 18-19 वर्ष के छात्रों के फार्म भरना सुनिश्चित करेंगे। फार्म भरने के उपरान्त फार्म आरके कार्यालय में प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने बताया कि 04 दिसम्बर 2021 को विद्या मन्दिर कन्या इण्टर कालेज, नेहरू नगर पालिका कन्या इण्टर कालेज, सुन्दर लाल इण्टर कालेज, सनातन धर्म इण्टर कालेज, शम्सी गर्ल्स इण्टर कालेज, शिव इण्टर कालेज, बाल विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, वीरागंना अवन्तीबाई इण्टर कालेज थूनापुर, वेद प्रकाश इण्टर कालेज मुरसैना, हसरत इण्टर कालेज खौद, श्री रामचन्द्र सिंह मैमोरियल इण्टर कालेज, शिव चन्द्रावती मैमोरियल कन्या इण्टर कालेज अजीतपुर, रामपुर नेशनल इण्टर कालेज, बिहारी लाल इण्टर कालेज खण्डिया, हॉली चाइल्ड इण्टर कालेज किशनपुर पनचक्की, जवाहर पब्लिक इण्टर कालेज शाहजादनगर, सनवें एन्थनी सीनियर सकेण्ड्री, ईस्ट वेस्ट पब्लिक स्कूल, ग्लोवल इन्टरनेशनल स्कूल, जैन इण्टर कालेज, गौरी चन्दन इण्टर कालेज मिलक निब्बी सिंह, श्री राम इण्टर कालेज पंजाबनगर, रामलीला पब्लिक इण्टर कालेज, श्री हरि इण्टर कालेज एवं रजा इण्टर कालेज चमरौआ में मतदाता जागरूकता कैम्पों का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने गठित टीमों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित विद्यालयों के प्रधानाचार्य स्वयं उपस्थित होकर सभी विद्यार्थियों की उपस्थिति कराना सुनिश्चित करें तथा सभी 01 जनवरी 2022 को 18-19 से ऊपर के विद्यार्थियों के आवश्यक दस्तावेज फोटो, पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि संलग्नकर फार्म भरवाना सुनिश्चित करेंगे।