रामपुर । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत जरूरी तैयारियों को गति प्रदान करने के संबंध में जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मादड़ ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक करके मतदेय स्थलों पर जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता के लिए विस्तृत दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार प्रत्येक मतदेय स्थलों पर शौचालय, रैंप, विद्युतीकरण, फर्नीचर, सैड और पेयजल सहित एएमएफ के अंतर्गत सभी सुविधाओं की अनिवार्य रूप से उपलब्धता होनी चाहिए।
जिन विभागों की बिल्डिंगों में मतदेय स्थल बनाए गए हैं उन विभागों के अधिकारियों को जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि वे अपनी विभागीय बिल्डिंगों में एएमएफ के अंतर्गत सभी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी लें।
दिव्यांग जनों की सुविधा के दृष्टिगत मतदेय स्थलों पर मानक के अनुरूप रैंप बनवाए जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी 08 दिसंबर तक रैंप का कार्य पूर्ण कराएं।
पेयजल और विद्युतीकरण के लिए उन्होंने 10 दिसंबर तक का समय दिया। शौचालय दुरुस्त कराने और मतदेय स्थलों पर निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विभिन्न सूचनाओं को अंकित कराने का कार्य 15 दिसंबर तक अनिवार्य रूप से पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि सभी उपजिलाधिकारी मतदान केंद्रों पर एएमएफ के अंतर्गत निर्धारित सुविधाओं की उपलब्धता का सत्यापन भी करते रहें।
उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोई भी मतदान केंद्र जर्जर बिल्डिंग में नहीं होना चाहिए, इसका भी स्थलीय सत्यापन करा लें।
उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर के उपरांत मतदान केंद्रों का भ्रमण करके एएमएफ के अंतर्गत व्यवस्थाओं का जायजा लिया जाएगा, इसलिए निर्वाचन आयोग की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य में अधिकारियों द्वारा किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ वैभव शर्मा और ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर श्री मनीष मीना सहित समस्त उप जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।