रामपुर । आयुक्त खाद्य तथा रसद विभाग द्वारा पीएमजीकेवाई योजना के अन्तर्गत अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को माह दिसम्बर 2021 से मार्च 2022 तक प्राविधानित खाद्यान्न का माह दिसम्बर 2021 के सापेक्ष आवंटित खाद्यान्न (गेहूँ एवं चावल) का निःशुल्क वितरण 27 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के मध्य द्वितीय चक्र के अन्तर्गत कराया जायेगा।
जिला पूर्ति अधिकारी श्री अभिषेक कुरील ने समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया कि उनकी उचित दर दुकान से सम्बद्ध अन्त्योदय तथा पात्र गृहस्थी राशनकार्डाें के यूनिटों पर 05 किग्रा खाद्यान्न प्रति यूनिट (03 किग्रा गेहूँ एवं 02 किग्रा चावल) का निःशुल्क वितरण 27 दिसम्बर 2021 से 31 दिसम्बर 2021 के मध्य द्वितीय चक्र के अन्तर्गत आधार ऑथेन्टिकेशन के माध्यम से नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारियों की उपस्थिति में कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए निःशुल्क वितरण प्रातः 06ः00 बजे से रात्रि 09ः00 बजे तक करना सुनिश्चित करें।