रामपुर । प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री सै० सरवर हुसैन रिजवी की अध्यक्षता में 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली विशेष प्री-लिटिगेशन लोक अदालत एवं 11 दिसम्बर 2021 को राष्ट्रीय लोक अदालत में पारिवारिक वादों के अधिक से अधिक निस्तारण हेतु बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक में माह जनवरी 2022 में दिनांक 22 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली विशेष लोक अदालत में प्रीलिटिगेशन स्तर पर पारिवारिक वादों के निस्तारण हेतु विचार-विमार्श किए गए। बैठक में मध्यस्थ अधिवक्ता श्री अबुल हसन चौधरी, गिरीश कुमार, नीतिश कुमार पुठिया, खुर्शीद अनवर, कृष्ण विहारी सक्सैना, श्रीमती मनजीत कौर वावा, कु0 फुल वेवी, एवं प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उपस्थित रहे।