रामपुर । जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मांदड़ और पुलिस अधीक्षक
अंकित मित्तल रामपुर शहर में संचालित शिशु सदन में औचक रूप से पहुंचे
शिशु सदन में पहुंचकर उन्होंने परिसर में बच्चों की सुविधा और सुरक्षा के दृष्टिकोण से कराए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। परिसर में तैनात कार्मिकों से उन्होंने शौचालयों के नियमित रूप से साफ सफाई, बच्चों की देखभाल के लिए तैनात आया के नियमित रूप से आने एवं बच्चों के स्वास्थ्य के बारे में विस्तार पूर्वक पूछताछ की तथा कहा कि ठंड के दौरान बच्चों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े इसलिए उनकी बेहतर देखभाल बहुत जरूरी है। बच्चों की बेहतर देखभाल में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।