रामपुर । मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गजल भारजद्वाज की उपस्थिति में पनवड़िया स्थित नुमाइश ग्राउण्ड परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद के 469 हिन्दू, 230 मुस्लिम एवं 01 ईसाई जोड़े सहित कुल 700 जोड़ों का विवाह कार्यक्रम उनके धार्मिक रीति रिवाजों के अनुसार सम्पन्न हुआ।
मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारियों ने विवाह मण्डप में पहुंचकर सभी नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देते हुए उनके मंगल भविष्य की कामना की।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी ने विवाहित जोड़ो को निर्धारित उपहार सामग्री भेंट की। सामूहिक विवाह कार्यक्रम के अन्तर्गत विकास खण्ड बिलासपुर से 89 जोड़े, विकास खण्ड चमरव्वा से 57 जोड़े, विकास खण्ड स्वार से 76 जोड़े, विकास खण्ड सैदनगर से 65 जोड़े, विकास खण्ड मिलक से 98 जोड़े, विकास खण्ड शाहबाद से 85 जोड़े, नगर पालिका परिषद रामपुर से 94 जोड़े, नगर पंचायत शाहबाद से 61 जोड़े, नगर पालिका मिलक से 18 जोड़े, नगर पालिका टाण्डा से 55 जोड़े एवं नगर पंचायत से मसवासी से 02 जोड़े विवाह बन्धन में बंधे।
इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी श्री लवकुश भार्गव ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के बारे में मण्डप में उपस्थित लोगों को विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के अन्तर्गत विवाहित जोड़ो को दाम्पत्य जीवन में खुशहाली एवं ग्रहस्थी की स्थापना हेतु सहायता राशि के रूप में 35 हजार रूपये विवाहिता के खाते में भेजे जाते हैं। उन्होंने कहा कि योजना के अन्तर्गत विवाहित जोड़ो को विवाह संस्कार हेतु 10 हजार रूपये की घर गृृहस्थी का सामान खरीद करके नव दंपतियो को दिया गया है तथा प्रत्येक जोड़े के विवाह आयोजन पर 06 हजार की धनराशि व्यय किए जाने की व्यवस्था है। इस प्रकार योजनान्तर्गत एक जोड़े के विवाह पर कुल 51 हजार की धनराशि की व्यवस्था है।
मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एवं नगर पंचायत एवं खण्ड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।