बिलासपुर । तहसील बिलासपुर क्षेत्र के अंतर्गत स्थित राजकीय इण्टर कॉलेज केमरी में स्वीप के अंतर्गत युवा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए भाषण एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यालय की सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया और मतदाता जागरूकता पर अपने विचारों को साझा किया।
बच्चों ने अपने भाषण में भारतीय संविधान द्वारा प्रदान किए गए मताधिकार के महत्व के बारे में अपने विचार व्यक्त किए वहीं दूसरी ओर पोस्टर के माध्यम से भी छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रकार से आकर्षक स्वरूप प्रदान करते हुए लोगों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य व समस्त शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित रहे।