राज्य निर्वाचन आयोग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा जनपद में त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान पूर्व निर्धारित मतदान केन्द्र/स्थलों पर सम्पन्न कराया जायेगा। स्ट्रांगरूम निर्माण, मतगणना तथा निर्वाचन परिणाम की घोषणा का कार्य सम्बन्धित क्षेत्र पंचायत मुख्यालय पर होगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री जोगिन्दर सिंह ने बताया कि इसके अतिरिक्त उप निर्वाचन के अन्तर्गत मतदान की कार्यवाही 06 अगस्त 2024 को प्रातः 07ः00 बजे से सम्पन्न कराई जायेगी। मतदान दलों की रवानगी सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय से 05 अगस्त 2024 को पूर्वाहन 11ः00 बजे होगी। मतदान दल को प्रशिक्षण सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर 05 अगस्त 2024 को पूर्वाहन 10ः00 बजे दिया जायेगा। मतगणना की कार्यवाही सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर 08 अगस्त 2024 को पूर्वाहन 08ः00 बजे प्रारम्भ होगी तथा मतगणना दल को प्रशिक्षण सम्बन्धित विकास खण्ड मुख्यालय पर 08 अगस्त 2024 को पूर्वाहन 07ः00 बजे दिया जायेगा।
उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी स्वार, मिलक एवं चमरौआ को निर्देशित किया कि उप निर्वाचन सम्बन्धी आवश्यक व्यवस्थाएं पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा पदवार मतपत्रों की चिन्हवार मांगपत्र, विकास खण्ड मुख्यालय से रूटचार्ट, 05 अगस्त 2024 को अपराहन तक मतदान स्थलों का निर्माण, विकास खण्ड मुख्यालय पर 05 अगस्त 2024 प्रातः 10ः00 बजे मतदान दलों को प्रशिक्षण दिलाते हुए उनकी रवानगी एवं वापसी हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं, स्ट्रांगरूम निर्माण के साथ ही विकास खण्ड मुख्यालय पर 08 अगस्त 2024 को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षण दिलाते हुए मतगणना सम्बन्धी व्यवस्थाएं कराना सुनिश्चित करें।