37 रामपुर विधान सभा की जनता को भारत भूषण गुप्ता जैसा जुझारू, ईमानदार और कर्मठ विधायक चाहिए
– निष्पक्ष निर्भीक ओर निर्णायक छबि वाले भारत भूषण गुप्ता लोगों की पहली पसंद
रामपुर । नवम्बर को चुनाव आयोग द्वारा चुनाव की तिथियां घोषित किए जाने के बाद 37 रामपुर विधानसभा क्षेत्र में भी सरगर्मियां तेज हो गई है। हमेशा की तरह खामोश रहने वाला मतदाता मन ही मन बहुत कुछ कहता हुआ दिखाई देने लगा है। 2022 के चुनाव में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करने वाले युवा मतदाताओं ने कुछ इस तरह दैनिक आज से अपने विचार साझा किए।
रोजगार परक शिक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने वाला व्यक्ति ही विधायक होना चाहिए।इसके लिए उनकी पहली पसंद भारत भूषण गुप्ता है।
क्षेत्र की बुनियादी समस्याओं का निराकरण करने और भ्रष्ट्राचार निरंतर रोकने वाला व्यक्ति हो हमारा विधायक ईमानदार, जुझारू और समूचे विधानसभा क्षेत्र के चहुंमुखी विकास के लिए संघर्षरत रहने वाला व्यक्ति जीतना चाहिए।
– रोहित सैनी
——–
वर्तमान समय में रोजगार की अतिअवश्क है। रोजगार मिल जाय तो विकास की किरणें स्वत: आ जाएंगी। भ्रष्टाचार से लड़ने की सामर्थ्य वाला हो विधायक। उसके लिए भारत भूषण गुप्ता ही उपयुक्त है
– राजू लोधी
———-
जो व्यक्ति हमारी समस्याओं और सवालों को विधानसभा में अच्छे ढंग से उठा सके, हम ऐसा ही विधायक चुनेंगे हम। सिर्फ लुभावने वादों वाला विधायक हमें नहीं चाहिए। हमारी पहली पसंद भारत भूषण गुप्ता है
– राजेश अग्रवाल

———
पांच साल में एक बार मिलने वाले इस अवसर को हमें चूकना नहीं चाहिए। अपने मताधिकार का प्रयोग बिना प्रलोभन और निडर होकर करके मनपसंद प्रतिनिधि को हमें चुनना होगा। ताकि विधानसभा का भला हो सके और लोग खुद को ठगा हुआ महसूस न करें।
– नूर मोहम्मद खां