बिलासपुर की बैंक शाखाओं में बिना दलालों के नहीं होते लोन
– एक व्यक्ती के नाम कई बैंकों से लोन
-पंजाब नेशनल बैंक शिव बाग मंडी में भारी मात्रा में दलालों ने फर्जी लोन कराए
बिलासपुर। लोन के नाम पर किसानों का हो रहा उत्पीड़न सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं में, बैंको द्वारा जो लोन किए जा रहे हैं। उनमें दलालों का बोलबाला है। बैंक बिना दलालों के लोन नहीं कर रहे है। ऐसे ही कुछ मामले शहर व देहात में पंजाब नेशनल बैंक, यू पी ग्रामीण बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा व सिंडिकेट बैंक कि शाखाओं के है। जिनमे मैनेजर और फील्ड अफसर दलालों से सेटिंग कर बिना कुछ देखे व बिना जांच किए। ऐसे व्यक्तियों को लोन दे रहे हैं। जोकि पहले से ही डिफॉल्टर है। वहीं दूसरी ओर बरसो पहले बिकी हुई जमीनों पर बिना जांच किए दलालों से सेटिंग कर व कमीशन तय कर ऐसी जमीनों पर लोन कर बैंको को करोड़ों रुपयों का चूना लगा रहे हैं। दलालों की पहुंच बैंको में इस हद तक है कि गाय, भैंसों के फर्जी हुल्ये तैयार कर फर्जी तरीके से लोन ले लिए जाते हैं। यह सब काम मैनेजर ,दलाल व फील्ड अफसर के आपसी तालमेल से होता हैं और इस तरह के फर्जी लोनो की वजह से इन लोगो की काफी मोटी कमाई होती हैं और जिस व्यक्ति के नाम उसे धोखा देकर यह लोन लिया जाता हैं। वह कर्ज में बिना कुछ लिए ही डूब जाता है। इस तरह के लोन कर यह धांधलेबाज़ बैंक व सरकार को करोड़ों का चूना लगा रहे है यदि कोई किसान इन धांधलेबाजों के खिलाफ आवाज उठाता है तो उसकी आवाज बैंक वाले उसे फसाने की धमकी देकर दबा देते हैं। दैनिक समाचार पत्र के पत्रकार किसानों पर हो रहे अत्याचार व बैंको में हो रही धंधलेबाजो पर नजर रखे हैं।