मण्डलायुक्त की मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा
यूपी प्रभारी शराफत हुसैन
मथुरा।मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में मण्डलीय विकास कार्यों की समीक्षा बैठक हुई।बैठक में सर्वप्रथम आईजीआरएस सन्दर्भ की समीक्षा करते हुए आईजीआरएस प्रकरणों के खराब फीडबैक एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण नहीं किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की। आगरा मण्डल में आईजीआरएस प्रकरण में कुल 465 फीडबैक में कुल संतोषजनक 192 जबकि 273 असंतोषजनक की संख्या है। सिर्फ 97 फीडबैक क्लोज हुए जबकि 176 अवशेष हैं। असंतोषजनक फीडबैक सबसे ज्यादा सिंचाई विभाग, यांत्रिक सिंचाई, जल निगम, खाद्य रसद एंव पीडब्लूडी इत्यादि विभागों से संबंद्ध हैं। मण्डलायुक्त ने बैठक में मौजूद उक्त सभी विभागों के संबंधित अधिकारियों को तलब करते हुए आईजीआरएस के खराब फीडबैक पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि आईजीआरएस प्रकरण के निस्तारण में सभी संबंधित अधिकारी मौके पर जाएं, शिकायतकर्ता से सपंर्क कर शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास करें। उन्होंने चारों जिलाधिकारियों से भी यह अपेक्षा जताई कि आईजीआरएस के निस्तारण व फीडबैक को लेकर ढिलाई न बरतें। भविष्य में खराब फीडबैक की शिकायत न आये अन्यथा इस बार संबंधित अधिकारी के खिलाफ सीधे निलंबन की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना में चारों जनपदों में लंबित आवेदनों का शीघ्रता से निस्तारण करने को कहा। आयुष्मान भारत योजना में लाभार्थियों के बनाये जाने वाले आयुष्मान कार्ड की समीक्षा की गयी। फिरोजाबाद और मथुरा में सबसे ज्यादा लाभार्थियों के कार्ड बनाये जाना लंबित है।निर्देश दिए गये कि सितंबर माह में चल रहे पखवाड़े में लाभार्थियों के पात्रता की जांच करते हुए सभी के कार्ड बनाये जाएं तथा उपचारित लाभार्थियों को मिलने वाले इलाज की सुविधा का प्रतिशत लक्ष्य भी बढ़ाया जाए। डीपीआरओ को चारों जनपदों में समुचित सफाई कराने को कहा। जननी सुरक्षा योजना में 48 घंटे अंदर लाभार्थी महिला को योजना का लाभ दिलाये जाने की समीक्षा की गयी। आगरा में सबसे ज्यादा 49 प्रतिशत जबकि फिरोजाबाद में 18.82 सबसे कम प्रतिशत पाया गया। निर्देश दिए कि मानक के अनुसार निर्धारित समय में योजना का लाभ न दिलाए जाने के कारणों की जांच करते हुए संबंधित अधिकारी का दायित्व निर्धारित किया जाए और अगली बैठक में कार्यवाही से संबंधित रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए।

