*जिलाधिकारी ने की जिला आयुष समिति के अधिकारियों के साथ बैठक*
जिलाधिकारी श्री जोगिंदर सिंह की अध्यक्षता में जिला आयुष समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने आयुष विभाग से संबंधित योजनाओं और कार्यक्रमों पर आधारित सभी बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि आयुष समिति की बैठक जिला स्वास्थ्य समिति के साथ प्रत्येक माह में की जाए और जिला आयुष समिति के खाते में जो धनराशि है, उसको ससमय खर्च किया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला आयुष समिति द्वारा किये जा रहे सभी कार्यों की मॉनिटरिंग करते रहें, जिसके अच्छे परिणाम देखने को मिलेंगे। उन्होंने आमजन को प्रतिदिन योग करने के लिए प्रोत्साहित करने के भी निर्देश दिए।