एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत किया गया वृक्षारोपण
सहारनपुर , दिल्ली सहारनपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नगर की प्रमुख शिक्षण संस्था डी०ए०वी० पब्लिक स्कूल में वन विभाग द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए देश भर में चलाये जा रहे
वन महोत्सव कार्यक्रम में एक पेड़ माँ के नाम अभियान के तहत वन दरोगा राजेंद्र सिंह ने बच्चों को पेड़ लगाने के किये प्रेरित किया।
उन्होंने इस अवसर पर मनुष्य के जीवन में वृक्षों का महत्व समझाते हुए सभी बच्चों को एक पेड़ अवश्य लगाने के लिए जागरूक करते हुए कहा कि वन महोत्सव भारत सरकार द्वारा वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करने के लिए प्रति वर्ष जुलाई के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित ओर पर्यावरण को सुरक्षित एवं संरक्षित रखने के लिये आयोजित किया जाने वाला एक विशाल कार्यक्रम है।
डीएवी पब्लिक स्कूल की प्रभारी शिक्षिका निशा सैनी नें पेडों की उपयोगिता बताते हुए कहा कि वन महोत्सव कार्यक्रम वृक्षारोपण के विषय में जागरूकता बढाने और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को अधिक सक्रिय बनाने के लिए प्रोत्साहित करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।इसलिए
अधिक से अधिक पेड़ लगाकर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभाव को कम करने ओर पर्यावरण को संरक्षित करने योगदान दे सकते हैं।
इस अवसर पर स्कूल प्रांगण में वन विभाग की टीम के साथ समस्त स्कूल स्टाफ एवं बच्चों ने पौधारोपण किया।
कार्यक्रम में वन विभाग के मौ०याकूब, मान सिंह, डीएवी पब्लिक स्कूल की
प्रभारी शिक्षिका निशा सैनी,मोनिका शर्मा,अनीता डंगवाल,लीना मुंजाल,नीतू शर्मा,राम भारद्वाज,उदय सैनी,अलका त्रिवेदी,विपिन कुमार पुरुषोत्तम कुमार,अमर दीप पंवार सहित सभी बच्चों की प्रतिभागिता रही।