*तुरैहा समाज की मांगों को भी पूरा करें भाजपा सरकार- कमल तुरैहा*
बिलासपुर आज दिनांक 04.08.2024 दिन रविवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अन्तर्गत बिलासपुर के मोहल्ला श्री मियां स्थित माता मंदिर पर तुरैहा मछुआ समाज की बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को सम्बोधित करते हुए समाज के जिलाध्यक्ष कमल कुमार तुरैहा ने कहां की आज समाज में पिछड़ेपन का प्रमुख कारण केवल अशिक्षा है जो अपने बच्चों को शिक्षा से दूर कर रहे है वही लोग आज परेशान भी है। जब तक समाज का प्रत्येक परिवार शिक्षा के महत्व को नही समझेगा, तब तक समाज का शोषण होता रहेगा इसलिए अब समय की यही पुकार है समाज का हर बच्चा उच्च शिक्षा प्राप्त करें चाहे इसके लिए एक रोटी कम खाना पड़े, अन्य खर्चे कम करना पड़े लेकिन शत-प्रतिशत शिक्षा दिलाये। बैठक की अध्यक्षता करते हुए तुरैहा मछुआ समाज के जिलाध्यक्ष कमल तुरैहा ने कहां की अब तुरैहा समुदाय ने लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन किया था क्योंकि देश को उन्नतिशील व शक्तिशाली बनाने में केवल भाजपा सरकार ही एक मात्र विकल्प है। लेकिन अभी तक समाज की किसी भी मांग को प्रदेश सरकार ने पूरा नही किया, जिसके समाज के लोगों में मायूसी है। बिलासपुर के अध्यक्ष बालकिशोर जी ने कहा की समाज को भी भाजपा के संगठन में उचित प्रतिनिधित्व मिलना चाहिए जिसकी मांग हम उच्च पदाधिकारियों से लगातार करते रहे है लेकिन आजतक इस पर किसी ने ध्यान नही दिया। उन्होंने कहां की तुरैहा मछुआ समाज भी जल्द समाज के युवा वर्ग को समाज के युवा वर्ग को संगठन में लाकर विस्तार करेगी। जिससे संगठन और मजबूत हो सके। समाज की समस्याओं को लेकर राज्य मंत्री श्री बलदेव सिंह ओलख जी से भेंट की।आज की बैठक में जिलामन्त्री रामसिंह तुरैहा एडवोकेट, कामरेड मेवीराम तुरैहा, कमल मुन्ना भाई, राम गोपाल पंडित जी, मुरारी लाल, प्रीतम सिंह, पवन कुमार, विनोद कुमार, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, रवि कुमार, दिलीप कुमार, अरविन्द कुमार, प्रीतम, राहुल सिंह आदि उपस्थित रहें। आज की बैठक का संचालन गोविंद राम तुरैहा ने किया।