*बिजनौर शिक्षक दिवस मनाया गया*
बढ़ापुर। बिजनौर में शिक्षक दिवस मनाया गया जिसमें थाना बढ़ापुर क्षेत्र के गांव दोदराजपुर के संत जोसफ हाई स्कूल में शिक्षक दिवस के अवसर पर दीप प्रज्जवलन व शुभकामना गीत और प्रार्थना नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया आज देश भर में शिक्षा दिवस पर शिक्षकों को बधाई दी गई है फादर डॉ. मथ्यू जोन ने कहा कि आज का दिन सभी लोगों के लिए विशेष है इस दिन को हम टीचर डे के रूप में मनाते हैं और कहां टीचर बच्चों को अंधकार की ओर से प्रकाश की ओर लेकर जाते हैं इसलिए टीचर को गुरु के रूप में मानते हैं।

