जिला कृषि अधिकारी श्री कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि रबी फसलों की बुवाई के दृष्टिगत कृषकों को गुणवत्तापूर्ण उर्वरक निर्धारित दरों पर उपलब्ध कराने हेतु जनपद के विभिन्न उर्वरक निर्माताओं/ थोक विक्रेता/फुटकर विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापमारी की गयी।
छापेमारी के दौरान न्यू किसान पेस्टीसाइट पटवाई रामपुर से एन.पी.के. 20:20:0:13 का 01 नमूना, पी.सी.एफ. गोदाम शहजादनगर से एन.पी. के. के 03 एवं डी.ए.पी. के 03 एवं अन्य दो प्रतिष्ठानों से 01-01 नमूना लिया गया। ग्रहीत उर्वरक नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेज दिया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद के न्यू लोधी बीज भण्डार पटवाई, पटवाई के श्री लक्ष्मी पेस्टीसाइडस ग्राम डोहरिया, मै.विसाल पेस्टीसाइड्स, मिलक के ग्राम पुरैना स्थित बहुउद्देशीय किसान सेवा केन्द्र छापेमारी के दौरान बंद पाये गये जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया गया है।
जिला कृषि अधिकारी ने कृषकों से अपील की है कि अपनी आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरकों का क्रय करें। इसके अतिरिक्त यदि किसी विक्रेता द्वारा उर्वरक का विक्रय निर्धारित मूल्य से अधिक मूल्य पर किया जाता है तो कृषक भाई अपनी शिकायत 9458846182 एवं 9411454827 पर दर्ज करा सकते हैं।

