मा0 मुख्यमंत्री जी द्वारा 95.56 करोड़ रूपये की लागत से 25 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास।
मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृृत्व में 05 वर्षों के दौरान बिना रूके, बिना थके और बिना झुके सरकार ने किए विकास कार्य।
4.5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी, 01 करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार और 60 लाख लोगों को मिला स्वतः रोजगार।
रामपुर । मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने बिलासपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत रठौंड़ा मैदान परिसर में आयोजित भव्य कार्यक्रम के दौरान 95.56 करोड़ की 25 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
निर्माण परियोजनाओं के अन्तर्गत अल्पसंख्यक कल्याण, लोक निर्माण विभाग एवं नगर विकास के तहत 5.99 करोड़ की लागत के कुल 10 कार्यों का लोकार्पण तथा शिलान्यास कार्यों के तहत 44.68 लाख रूपये से ग्राम रठौंड़ा स्थित प्राचीन शिव मन्दिर के पर्यटन विकास कार्य, 1568.76 लाख रूपये की लागत से जनपद में 140 टीपीडी के म्यूनिसिपल सॉलिड बेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट का निर्माण कार्य, 2206.90 लाख रूपये की लागत से पटवाई-मिलक मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य, 2798.98 लाख रूपये की लागत से अहरो बंगाली मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृृढीकरण का कार्य, 482.70 लाख रूपये की लागत से राजकीय इण्टर कालेज बिचपुरी का निर्माण कार्य, 482.70 लाख रूपये की लागत से राजकीय इण्टर कालेज मधुपुरी का निर्माण कार्य, 482.70 लाख रूपये की लागत से राजकीय इण्टर कालेज का इनायतपुर का निर्माण कार्य, 140 लाख रूपये की लागत से कॉमन सर्विस सेंटर मुबारकपुर तथा 482.70 लाख रूपये की लागत से राजकीय इण्टर कालेज कल्याणपुर का निर्माण कार्य के साथ-साथ 267.38 लाख रूपये की लागत से नगरीय निकाय के कार्यों सहित लगभग 89.57 करोड़ रूपये की लागत से 15 कार्यों का शिलान्यास किया।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने विकास परियोजनाओं के लोकार्पण तथा शिलान्यास एवं जनविश्वास यात्रा के तहत आयोजित जनसभा में मौजूद सभी लोगों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों और उपलब्धियों के बारे में जागरूकता के लिए जनविश्वास यात्रा निकल रही है। मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृृत्व में 05 वर्षों के दौरान बिना रूके, बिना थके और बिना झुके सरकार ने जो कार्य किए है उन कार्यों की सार्थकता तब दिखती है जब जनता का स्नेह और आशीर्वाद प्राप्त होता है। उन्होंने कहा कि अपराध और अपराधियों के प्रति सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति रही है। सरकारी सम्पत्ति और गरीबों व व्यापारियों की सम्पत्तियों पर जबरन कब्जा करने वालों से कब्जा मुक्त कराते हुए वापस गरीबों और व्यापारियों को उनकी सम्पत्ति देने तथा सरकारी सम्पत्ति को वापस सरकारी कब्जे में लेने के लिए आवश्यकता पड़ने पर सरकार ने बुल्डोजर भी चलवाए। वर्तमान सरकार द्वारा हर तबके को बिना भेदभाव के विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जा रही है। प्रदेश में 43 लाख गरीबों के आवास बनवाए गए तथा रामपुर जनपद में लगभग 18 हजार गरीबों को आवास देने का कार्य सरकार द्वारा किया गया है। हर गरीब को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन और रसोई गैस कनेक्शन के साथ-साथ लाखों परिवारों को निःशुल्क शौचालय प्रदान किए गए हैं।
उन्होंने कहा कि जिस गरीब का, जिस गांव का, जिस महिला का और जिस नौजवान का जो अधिकार है, वह अधिकार उन्हें दिया गया। सरकार द्वारा 4.5 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी गई और 01 करोड़ 61 लाख नौजवानों को रोजगार के अवसरों से जोड़ा गया क्योंकि प्रदेश में पर्याप्त मात्रा में निवेश हुआ। 60 लाख लोगों को स्वतः रोजगार से जोड़ा गया क्योंकि प्रदेश में पहले से ही सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मौजूद था। वर्तमान में प्रदेश एक नई दिशा की ओर बढ़ रहा है। सभी पर्व और त्यौहार शान्तिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं जाते है तथा लोग आनन्द के साथ इन आयोजनों में जुड़ रहें है। प्रत्येक वर्ग, पंथ और धर्म से जुड़े स्थलों के सम्मान का कार्य आज हो रहा है। सरकार द्वारा 86 लाख किसानों का 36 हजार करोड़ रूपये कर्ज माफी का फैसला लिया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का पैसा सीधे किसानों के खातों में जा रहा है। प्रधानमंत्री जी ने देश के 10 करोड़ किसानों के खाते में 20 हजार करोड़ रूपये डीबीटी के माध्यम से सीधे भेजने का कार्य किया है जिसमें प्रदेश के 02 करोड़ 54 लाख किसान लाभान्वित हुए है।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूरी दुनिया सदी की सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रही है। इस महामारी ने पूरे देश और दुनिया को परेशान किया है लेकिन इस महामारी में भी जनता एकजुट होकर अपना हौसला दिखा रही है। उन्होंने कश्मीर में धारा 370 हटाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी के नेतृृत्व में सरकार ने आतंकवाद को सदैव के लिए समाप्त करने का संकल्प लिया है। कोरोना महामारी के दौरान हर व्यक्ति की फ्री जांच, फ्री उपचार और फ्री में अन्न योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने जनसभा में मौजूद लोगों से पूछा की कितने लोगों ने वैक्सीन की डोज ली है तो वैक्सीन लेने वाले लोगों की भारी संख्या देकर मुख्यमंत्री जी ने प्रसन्नता व्यक्त करने के साथ ही अपील की, कि जिन्होंने पहली डोज ली है वे दूसरी डोज अवश्य लें और जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ले ली हैं वे अपने आस-पास के ऐसे लोगों को वैक्सीन के लिए प्रोत्साहित करें जिन्होंने अभी तक वैक्सीन नहीं ली है। यह कोरोना के खिलाफ देश की लड़ाई है और यह अदृृश्य शत्रु है इसलिए सभी को मिलकर इस लड़ाई को आगे बढ़ाना ही होगा। उन्होंने कहा कि घबराएं नहीं क्योंकि सावधानी और सतर्कता के साथ इस अदृश्य शत्रु का सामना किया जा सकता है। सरकार न सिर्फ गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं और समाज के प्रत्येक तबके के लोगों के हितों के लिए कार्य कर रही है बल्कि बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को भी लाने का कार्य सरकार द्वारा किया जा रहा है तथा सुरक्षा और समृद्धि का मार्ग आगे बढ़ाया जा रहा है। आजादी के बाद पूर्वी और पश्चिमी पाकिस्तान से आने वाले काफी लोगों को जमीन का अधिकार देने की प्रक्रिया को भी आगे बढ़ाया जा रहा है।
मा0 मुख्यमंत्री जी ने रामपुर शहर स्थित राजकीय बाल गृह (शिशु) को आइएसओ प्रमाणन प्राप्त होने के अवसर पर प्रमाण-पत्र जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी को सौंपा। रामपुर में संचालित राजकीय बाल गृह (शिशु) आइएसओ प्रमाण-पत्र प्राप्त करने वाला प्रदेश का पहला बाल गृह है।
इस अवसर पर मा0 मंत्री चौधरी भूपेन्द्र सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष बीजेपी श्री मोहित बेनिवाल, जलशक्ति राज्यमंत्री श्री बलदेव सिंह औलख, सांसद डा0 महेश शर्मा, सांसद श्री सतीश गौतम, विधायक श्रीमती राजबाला सिंह, सदस्य विधान परिषद श्री गोपाल अंजान, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी, सभापति पैक्सफैड श्री सूर्यप्रकाश पाल, जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार मॉदड़, पुलिस अधीक्षक श्री अंकित मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गज़ल भारद्वाज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डा0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार सहित अन्य अधिकारीगण एवं भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।