खड़े ट्रक में मिला शव पेट्रोल पंप पर पांच दिन से खड़ा था ट्रक बदबू आने पर लाश का खुलासा
यूपी प्रभारी शराफत हुसैन
आगरा। किरावली तहसील क्षेत्र के फतेहपुर सीकरी के थाना क्षेत्र सीकरी के अंतर्गत यूपी राजस्थान बार्डर के पास रविवार को इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर खड़े ट्रक में शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है मौके से प्राप्त जानकारी के अनुसार फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र के यूपी राजस्थान बार्डर के पास इंडियन आयल के पेट्रोल पंप पर एक ट्रक खड़ा था। जिसमें से आस पास गुजर रहे लोगों को बदबू आ रही थी जब ग्रामीणों ने देखा तो ट्रक में शव दिखाई दिया। जिसे देख मौके पर हडकंप मच गया।
आनन फानन में थाना पुलिस को मामले की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जानकारी ली ट्रक में लदा हुआ माल त्रिपाल से ढका हुआ है सूचना पर पुलिस द्वारा फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। जानकारी में सामने आया है कि पेट्रोल पंप पर ट्रक में बॉडी मिली है। ये ट्रक करीब पांच दिनों से यहीं खड़ा हुआ है। खड़ा हुआ ट्रक पंजाब नंबर पर रजिस्टर्ड है। इसके अलावा मृतक की पहचान पंजाब के रहने वाले के रूप में हुई है। जानकारी होते ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है वहीं पुलिस का कहना है कि बॉडी से बदबू आने का मतलब दो से तीन दिन या उससे भी कई और दिन हो गए हैं ट्रक में बॉडी पड़े रहते हुए। पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है। साथ ही बॉडी को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।

							