आज विनियर एबम पीलिंग एसोसिएशन की मीटिंग होटल रेडिएंस पार्क में आयोजित हुई मीटिंग में इस उद्योग को होने वाली समस्याओं पर विचार किया गया। मीटिंग में आई आई ए के चेयरमैन श्रीष गुप्ता को आमंत्रित किया गया।उनके सन्मुख समस्याएं बिंदुबार रखी गईं।रामपुर विनियर एसोसिएशन के सुझाव
1 लकड़ी से मंडी शुल्क समाप्त किया जाना चाहिए क्योंकि लकड़ी मंडी जाती भी नही है।
2 टिम्बर को प्रदेश से बाहर जाने पर रोक लगना चाहिए। तैयार माल प्रदेश से बाहर जाना चाहिए।
3 विनियर इंडस्ट्री को आरा मशीन मैन्युअल के अंतर्गत लाइसेंस निर्गत किया जाता है ,अतः इस उद्योग पर कारखाना अधिनियम,प्रदूषण की नियम लागू नही होने चाहिए।इस उद्योग से किसी प्रकार का प्रदूषण नही होता है।
4 वन विभाग लखनऊ से लाइसेंस जारी होने के बाद भी स्थानीय कार्यालय द्वारा लाइसेंस नही दिए जाते। रोक लिए जाते है
5 जी एस टी विभाग द्वारा भारी उत्पीड़न ।
कृपया इन विषयों पर विचार कर निर्देश जारी करने की कृपा करें ।मीटिंग के संयोजक विनियर एवं पीलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र जैन थे मीटिंग में सचिब संजय त्यागी, दीपक गोयल,दाऊद खान,माजिद खान,लल्लन खान,वसी खान, जुनैद खान,राशिद खान,मोनी खान ,राहुल आदि उपस्थित रहे।