*विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर बीमारियों से बचाव हेतु आमजन को किया जा रहा जागरूक*
जनपद में 01 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान एवं 11 जुलाई से 31 जुलाई 2024 तक दस्तक अभियान के सफल कियान्वयन हेतु जिला मलेरिया अधिकारी, संजय सिंह चौहान, सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार राय, फाईलेरिया निरीक्षक शालिनी गुप्ता, द्वारा अभियान की मॉनीटरिंग ब्लाक चमरौआ के ग्राम शहजाद नगर में की गयी।
मॉनीटरिंग के दौरान उन्होंने ग्राम में घर-घर जाकर जनसामान्य से आशा द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। उनके द्वारा बुखार के रोगी, आई०एल०आई० रोगी, क्षय रोग के लक्ष्ण युक्त व्यक्ति, कुष्ठ रोग, फाईलेरिया एवं कालाजार रोगों के लक्षण युक्त व्यक्ति, कुपोषित बच्चों के बारे में जनसामान्य को बताया गया एवं उनसे जानकारी ली गई।
उन्होंने जनसामान्य को साफ सफाई एवं स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित किया। सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग, सोर्स रिडक्शन की कार्यवाही, क्लोरीनेशन, पेयजल को उबालना, शौचालय का प्रयोग, साबुन से हाथ धोना आदि के विषय में जनसामान्य को बताकर उन्हें जागरूक किया।
अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला मलेरिया अधिकारी द्वारा आवश्यक दिशा-निर्देश आशा को दिये गये।