*जल-जनित बीमारियों से दूरी बनाएं, स्वच्छता का रखें ध्यान*
जल-जनित बीमारियों और अन्य मौसमी अनिश्चितताओं के कारण उत्पन्न होने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों से निपटने के लिए प्रदेश भर में संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान चलाया जा रहा है।
इन अभियानों के सफल क्रियान्वयन हेतु जनपद रामपुर में स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य विभाग सक्रिय होकर जागरूकता कार्यक्रम कर रहे हैं और नोडल अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनीटरिंग भी की जा रही है।
इसी क्रम में जिला मलेरिया अधिकारी श्री संजय सिंह चौहान और सहायक मलेरिया अधिकारी राजेश कुमार द्वारा रामपुर के शहरी क्षेत्र मोहल्ला ताश का मझरा में जिला मलेरिया अधिकारी संजय सिंह चौहान, सहायक राय द्वारा अभियान का मॉनीटरिंग शहरी क्षेत्र रामपुर के मोहल्ला ताश का मझरा में घर-घर जा कर जनसामान्य से आशा द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मच्छर से होने वाले रोगों व अन्य संचारी रोगों, उनके नियंत्रण व बचाब के बारे में जानकारी साझा की गई।
उन्होंने जनसामान्य को बताया कि कूलर का पानी, फ्रीज के पीछे नीचे की ओर लगी ट्रे के पानी को प्रत्येक सप्ताह निकाल कर, धो-पोछ एवं सुखाकर पुनः प्रयोग करें,सोते समय मच्छर दानी का प्रयोग, पेयजल को उबालकर पियें, साबुन से हाथ धोएं और साफ सफाई एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान दें।