विभाग ने बकाया विधुत बिल वाले घरों में विद्युत चोरी करवा रहा है वर्षों से तैनात संविदा कर्मी मुनव्वर
-वर्षों से तैनात आउटसोर्सिग कर्मी मुनव्वर ने विभाग को लगाया लाखों का चूना
-विधुत बकायदारों से लाखों रूपए लेकर अवैध रूप से बांट दिए नए कनेक्शन
बिलासपुर। विद्युत विभाग के वर्षों से तैनात आउटसोर्सिग संविदा कर्मी मुनव्वर ने उपभोक्ताओं से सांठगांठ कर उसी परिसर, घर व दुकान में बकाया विद्युत बिल होने के बाद दूसरे नाम से नया कनेक्शन दे दिया । जिसे हमारे समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था । जिस पर अधिशासी अभियंता बिलासपुर ने संज्ञान लेते कड़े आदेश निर्गत किए। अब उन परिसरों से मीटर उखाड़ने शुरू कर दिए हैं जहां जहां मुनव्वर ने कनेक्शन बांटे थे। व इस पुरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मामला पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ ने भी उक्त कृत्य को गंभीरता से लिया । उन्होंने मेल भेजकर उक्त प्रकरण की पूरी जानकारी ली है । लाखों रूपए विद्युत उपभोक्ताओं पर बकाया है ओर सालों से विद्युत बिल भी नहीं दिया है ऐसी स्थिति में उनका विधुत संयोजन काट दिया । लेकिन विधुत बकाया जमा नहीं करा। आउटसोर्सिंग कर्मी मुनव्वर द्वारा उनको दूसरे नाम से विद्युत कनेक्शन दे दिया।
जबकि पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम मेरठ द्वारा जारी आदेश में कहा जब तक पुराना बकाया जमा नहीं होता तब तक नया कनेक्शन नहीं दिया जा सकता अथवा उस प्रॉपर्टी के वारिस अपनी हिस्सेदारी जमा नहीं करते तब तक नया कनेक्शन नहीं दिया जाएगा लेकिन वर्षों से तैनात आउटसोर्सिंग कर्मी द्वारा मिलीभगत कर उसी परिसर में विधुत कनेक्शन दे दिया।