निगोहां में बाल दशहरा मेला तीसरी आंख की निगरानी में हुआ संपन्न
(राम-रावण के युद्व की लीला का मंचन कर किया रावण दहन)
(भाजपा प्रदेश महामंत्री व डीसीपी दक्षिणी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया मेले का उद्घाटन)
मोहनलालगंज , लखनऊ ।निगोहां कस्बे में दशकों पुराना बाल दशहरा मेला शनिवार देर रात रावण दहन और जवाबी आतिशबाजी के साथ सम्पन्न हुआ। एक दिवसीय मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश महामंत्री गोविंद नारायण शुक्ला व डीसीपी दक्षिणी केशव कुमार व एडीसीपी राजेश यादव ने एसीपी रजनीश वर्मा व मेला अध्यक्ष संजीव शुक्ला व थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी की मौजूदगी में दीप प्रज्ज्वलित कर किया।जिसके बाद सभी अतिथियो ने भगवान राम की भव्य आरती भी की।मेला प्रबंधक ने सभी अतिथियो को स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र भेटकर सम्मानित भी किया।मेले में शांतिपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की।मेले की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विशेष ध्यान रखा गया था। पूरे मेला प्रांगण में 20 सीसीटीवी कैमरे और 2 ड्रोन कैमरों के जरिए निगरानी की जा रही थी। इसके साथ ही विभिन्न थानों की पुलिस तैनात की गई थी, जो अव्यवस्था फैलाने वालों पर निगरानी रखे हुए थी। कंट्रोल रूम से मेले की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही थी, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।इस मेले में सीमावर्ती जनपदों से व्यापारी और भारी संख्या में लोग शामिल होते हैं। रावण का 51 फुट ऊंचा पुतला तैयार किया गया,रामलीला में राम-रावध युद्व की लीला के बाद रावण का दहन कर जोरदार आतिशबाजी छुड़ाई गयी। रामलीला में मुस्लिम समुदाय के उस्मान विभीषण के किरदार में रहे, वहीं राम के किरदार में अमित रहे। इस तरह हिन्दू-मुस्लिम एकता की शानदार मिसाल देखने को मिली।
इस साल का बाल दशहरा मेला न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक रहा, बल्कि सामाजिक एकता और आपसी भाईचारे की भी महत्वपूर्ण तस्वीर प्रस्तुत करता है।