श्री बंशी बाबा रामलीला कमेटी के सदस्यों ने कमेटी के पूर्व वरिष्ठ सदस्य लल्लन यादव को श्रद्धांजलि देकर परिवार का किया मंच पर सम्मान ——
मोहनलालगंज , लखनऊ ।
मोहनलालगंज के मऊ में परंपरागत तरीके से चली आ रही रामलीला के मंचन में श्री बंशी बाबा रामलीला व दशहरा मेला समिति के वरिष्ठ सदस्य स्वर्गीय लल्लन यादव का कुछ माह पूर्व उनका आकस्मिक निधन हो गया था,जिसके बाद समिति में शोक की लहर दौड़ गयी थी वही श्री बंशी बाबा रामलीला व दशहरा समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यो की और से रामलीला मंचन पर शोक व्यक्त किया गया व भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई इसके बाद समिति के सदस्यों ने मृतक के बड़े बेटे किशन यादव को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया व छोटे बेटे राजू यादव को अंग वस्त्र धारण कर सम्मानित किया गया वही पर स्वर्गीय लल्लन यादव के पुत्र सपा नेता किशन यादव ने श्री बंशी बाबा मंदिर की छत का पंखा व घंटा दान किया श्री बंशी बाबा रामलीला व दशहरा मेला समिति के कार्यवाहक अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा उर्फ बाराती उपाध्यक्ष अरूणेश प्रताप सिंह उर्फ दल्लू उपप्रबंधक इंद्र बहादुर सिंह कोषाध्यक्ष राजेश मिश्रा वरिष्ठ सदस्य त्रिलोकी यादव वरिष्ठ सदस्य शिवकुमार तिवारी उर्फ लल्लन सदस्य व सपा नेता सतीश गुप्ता विपिन यादव महेश लोधी नितुल शर्मा मौजूद रहे।