रामपुर । उधोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की तरफ से मुख्य कार्यालय पर बैठक कर राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप अग्रवाल सोनी के नेतृत्व में पदाधिकारी गण एवं व्यापारी गणों ने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला अधिकारी महोदय को अवगत कराया। कि नगर पालिका अधिशासी अधिकारी द्वारा पॉलिथीन को लेकर अनावश्यक रूप से व्यापारी समाज पर जमकर उत्पीड़न, भ्रष्टाचार व आर्थिक शोषण किया जा रहा है। व साथ ही पॉलिथीन पर झूठा हंगामा दिखाकर फर्जी एफ आई आर व कार्यवाही दिखाकर व्यापारी समाज में भय व दहशत का माहौल उत्पन्न किया जा रहा है और व्यापारियों से पॉलिथीन के नाम पर प्रत्येक व्यापारी से पांच पांच हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है। पूर्व में अखबारों के माध्यम से रिश्वत लेते हुए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी के इंस्पेक्टर देवेंद्र बहादुर की वीडियो वायरल की जा चुकी है। इस संबंध में व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी का तुरंत तत्काल प्रभाव से निलंबित करना अति आवश्यक हो गया है। व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई। कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को जोकि व्यापारी समाज को साथ लेकर नहीं चल सकता। उस अधिकारी का ऐसे योग्य पद पर रहना उचित नहीं है। इसलिए ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तुरंत तत्काल प्रभाव से ऐसे योग्य पद से हटा देना चाहिए। इस अवसर पर राजीव शर्मा, अरविंद गुप्ता, सलविंदर विराट, महफूज हुसैन, पुलकित अग्रवाल, सरदार मनजीत सिंह सिंपल, मेराज हुसैन, अतुल शर्मा, नजमी खान, स आदत अली, शाजेव खान, अरविंद कुमार मिश्रा, लालमन सैनी, हरिओम सैनी, सेबू खान, उस्मान अली आदि उपस्थित रहे।