रामपुर ।जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार मादड़ के निर्देश पर सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक, सहकारिता हरेंद्र सिंह द्वारा पीसीएफ बफर गोदाम शहजादनगर एवं पीसीएफ रामपुर द्वारा संचालित कृषक सेवा केन्द्र शहजादनगर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान जिला प्रबन्धक पीसीएफ श्री प्रवीण कुमार अपने कार्यालय के पटल सहायक कुलदीप सिंह एवं पीसीएफ शहजादनगर के भण्डार नायक लक्ष्मन सिंह एवं फईम अहमद के साथ मौके पर मौजूद मिले।
निरीक्षण में सहायक निबंधक सहकारिता ने गोदाम में भंडारण क्षमता और एनपीके की उपलब्धता के साथ-साथ वितरण के संबंध में तैयार किए गए अभिलेखों का गंभीरता पूर्वक अवलोकन किया। शहजादनगर कृषक सेवा केन्द्र का प्रभार श्री फईम अहमद के पास है।
कृषक सेवा केन्द्र पर स्टॉक रजिस्टर के अनुसार 01 अक्टूबर 2021 से अब तक 259 मीट्रिक टन एनपीके 12.32.16 उर्वरक प्राप्त किया गया है। स्टाक रजिस्टर के अवलोकन में 83.150 मीट्रिक टन एनपीके अवशेष दर्ज मिली लेकिन निरीक्षण में कृषक सेवा केन्द्र पीसीएफ शहजादनगर के गोदाम में मात्र 179 बोरी (8.95 मीट्रिक टन) ही मौके पर उपलब्ध मिला। इस प्रकार 74.200 मीट्रिक टन (1484 बोरी) का स्टॉक कम मिला, जिसका मूल्य 1185 रुपए प्रति बोरी की दर से 17,58,540.00 रुपए है। भण्डारनायक एवं उर्वरक बिक्री केन्द्र प्रभारी कृषक सेवा केन्द्र पीसीएफ शहजादनगर श्री फईम अहमद द्वारा इस एनपीके के स्टॉक में अनियमितता और कालाबाजारी की पुष्टि होने के बाद भंडारनायक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई गई। उर्वरक स्टाक में कमी और कालाबाजारी करने के लिये श्री फईम अहमद उर्वरक बिक्री केन्द्र प्रभारी पीसीएफ कृषक सेवा केन्द्र शहजादनगर के विरुद्ध जिला प्रबन्धक पीसीएफ प्रवीण कुमार द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7, धारा 409, 420 एवं उर्वरक नियन्त्रण अधिनियम 1985 की धारा 31 के अन्तर्गत थाना शहजादनगर में एफआईआर दर्ज करवाने के तुरंत बाद भंडारनायक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिलाधिकारी के नेतृत्व में जिला प्रशासन के अधिकारियों द्वारा लगातार सक्रिय रहकर खाद बिक्री केंद्रों पर औचक रूप से पहुँचकर खाद बिक्री व्यवस्था को निष्पक्ष रूप से प्रभावी बनाने के लिए लगातार कार्य किए जा रहे हैं। शासन की मंशा के अनुरूप किसानों को प्रदान की जा रही सेवाओं एवं सुविधाओं को प्रभावी तरीके से लागू करने में अनियमितता बरतने वालों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही भी कराई जा रही है। सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता द्वारा औचक निरीक्षण के दौरान अपर जिला सहकारी अधिकारी, तहसील सदर, अपर जिला सहकारी अधिकारी बैंकिंग रामपुर एवं सहायक विकासअधिकारी (सह0) विकास खण्ड चमरौआ भी मौजूद रहे।