रामपुर ।राज्य महिला आयोग की सदस्य श्रीमती अवनी सिंह ने रामपुर शहर स्थित पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंच कर महिलाओं की विभिन्न प्रकार की समस्याओं के संबंध में जनसुनवाई की। जन सुनवाई के दौरान घरेलू हिंसा एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभ प्रदान कराए जाने के संबंध में 15 मामले प्राप्त हुए। घरेलू हिंसा के संबंध में प्राप्त 03 शिकायती पत्रों के निस्तारण के संबंध में उन्होंने अधिकारियों को प्राथमिकता से कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया। आवास एवं बाल सेवा योजना सहित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करने के संबंध में 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिन्हें विभागवार चिन्हित कराते हुए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे पात्रता के आधार पर आवेदकों को निर्धारित प्रक्रिया के तहत लाभान्वित कराना सुनिश्चित करें।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी पुलिस श्रीकांत, जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री लवकुश भार्गव, जिला कार्यक्रम अधिकारी/परियोजना अधिकारी डूडा श्री राजेश कुमार, सेंटर मैनेजर वन स्टॉप सेंटर श्रीमती चांद बी, काउंसलर श्रीमती चारु चौधरी और महिला कल्याण अधिकारी श्रीमती शाइस्ता बी आदि मौजूद रहे।