रामपुर । दिव्यांग छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति योजना शैक्षिणक सत्र 2021-22 क आनलाइन आवेदन हेतु दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा दिव्यांग छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय छात्रवृत्ति से लाभान्वित किए जाने हेतु सारणी निर्धारित की है, जिसके अनुसार पोर्टल पर प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन स्वीकार करने की अन्तिम तिथि 15 नवम्बर 2021 से बढ़ाकर 30 नवम्बर 2021 कर दी गयी है।
जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी मो0 जीशान मलिक ने बताया कि ऐसे दिव्यांगजन जिन्होने अभी तक प्री0 मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु किसी भी विभाग (समाज कल्याण विभाग, पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग) में आवेदन नहीं किया है व तत्काल भारत सरकार की इस छात्रवृत्ति को प्राप्त करने हेतु www.Scholarships.gov.in पर उपलब्ध गाइडलाइन के अनुसार तत्काल छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें।