रामपुर । आज दिनांक 24-11-2021 को पुलिस अधीक्षक, रामपुर, श्री अंकित मित्तल के निर्देशन में यातायात जागरूकता माह के अवसर पर प्रभारी यातायात व यातायात टीम द्वारा जनपद के मुख्य मुख्य स्थानों पनवडिया, बरेली गेट, पहाड़ी गेट, जोहर पुलिया आदि पर वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी दी गई। साथ ही चालकों को अपने-अपने वाहन पर रात्रि के समय रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चलने की हिदायत दी गयी तथा इसके इस्तेमाल से दुर्घटनाओं से कैसे बचा जा सकता है, के बारे में भी बताया गया। यातायात नियमों के पम्पलेट भी बांटे गये।