रामपुर । मतदाता जागरूकता के अन्तर्गत विद्यालय की छात्राओं की विद्यालय स्तर पर भाषण, रंगोली, स्लोगन एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
रेशम प्यारी आदर्श बालिका इण्टर कालेज मिलक की प्रधानाचार्या सुश्री नीलम कुमारी ने मतदाता जागरूकता के सम्बन्ध में मतदान की महत्वता एवं उसके द्वारा मताधिकार के द्वारा जनप्रतिनिधि चुनाव पर विस्तारपूर्वक विचार व्यक्त किए। भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम वैष्णवी, अन्हा एवं मैत्रेयी वर्मा, रंगोली प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में क्रान्ति, सोनी, पिंकी व सीनियर वर्ग में सुनीति, वन्दना, मीना, स्लोगन प्रतियोगिता सीनियर वर्ग में सुनीति मौर्य, फरहा, तान्या, जूनियर वर्ग में अंशिका, वैष्णवी एवं पोस्टर प्रतियोगिता में नन्दिनी, सुनीति मौर्य एवं शीतल तृृतीय स्थान पर रहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय प्रबन्धक श्री शुलोक प्रकाश द्वारा की गई।
कार्यक्रम के अवसर पर श्रीमती स्वानिल, राश्मि कुमारी, सुरजीत कौर, प्रवेश, कल्पना शुक्ला, संगीता गंगवार एवं नूतन शर्मा उपस्थित रहे।