रामपुर ।बापू मॉल परिसर में 04 नवम्बर तक आयोजित होने वाले दिवाली मेले का राज्यमंत्री जलशक्ति विभाग श्री बलदेव सिंह औलख, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री ख्यालीराम लोधी और जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार माँदड़ ने फीता काटकर शुभारंभ किया। मेले में फूड स्टॉल, मनोरंजन के लिए झूले, दिवाली से जुड़ी उपयोगी सामग्रियों की बिक्री के साथ-साथ रामपुर के परंपरागत विशिष्ट उत्पादों एवं सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और महत्वपूर्ण निर्णय का स्टॉल लगाकर व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है।
शासन की मंशा के अनुरूप मेले के माध्यम से अधिकतम लोगों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ने तथा स्थानीय परंपरागत कारीगरी के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है।
शासन स्तर से दिवाली मेले का आयोजन करके स्ट्रीट वेंडर/पथ विक्रेताओं को अपनी सामग्री विक्रय करके अपनी आय अतिरिक्त रूप से बढ़ाने हेतु एक प्लेटफार्म स्थानीय स्तर पर तैयार करने के उद्देश्य से आकर्षक मेले के आयोजन के माध्यम से उपलब्ध कराने के नजरिए से दिवाली मेला आयोजित हो रहा है। सरकार का स्ट्रीट वेंडर्स के रोजगार को प्रोत्साहित करने पर विशेष जोर दिया जा रहा है इसके लिए पीएम स्वनिधि योजना के अंतर्गत लोन भी मुहैया कराया गया है ताकि वे कोरोना काल के दौरान प्रभावित अपने रोजगार को पुनः स्थापित कर सके तथा इसके लिए उन्हें आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े। दिवाली मेले में भी ऐसे स्ट्रीट वेंडर्स के प्रोत्साहन पर विशेष जोर देने के निर्देश जारी किए गए हैं।