रामपुर । आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 के अंतर्गत अधिकतम मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित कराने के दृष्टिकोण से जनपद में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। दयावती मोदी अकादमी में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने लोगों से आगामी निर्वाचन कार्यक्रम में अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए अपील की।
छात्रों ने वीडियो के माध्यम से हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा में देश की जनता से अपने अमूल्य वोट डालने के इस सशक्त अधिकार का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया और कहा कि वो अपने वोट का सही उपयोग करते हुए एक उपयुक्त प्रत्याशी का चुनाव करें तथा देश को मज़बूत व सशक्त सरकार बनाने में सहयोग करें।
स्कूल में कक्षा 6 की छात्रा अंबिया, रीतोबन सेन गुप्ता, कक्षा 8 की छात्रा गौरी गुप्ता, आर्यन सहगल, कनिष्का, अरनव टण्डन, कक्षा 7 की छात्र अनन्या एवं अरीब खान ने वीडियो के माध्यम से लोगों को वोट डालने के लिए अपील की।