रामपुर । मुख्य विकास अधिकारी सुश्री गज़ल भारद्वाज की अध्यक्षता में जिला पोषण समिति एवं महिला कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के सम्बन्ध में विकास भवन सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
मुख्य विकास अधिकारी ने पोषण कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि नवीन व्यवस्था के अन्तर्गत ड्राई राशन वितरण सम्बन्धी स्वयं सहायता समूहों द्वारा राशन उठान, ससमय आंगनवाड़ी केन्द्रों पर वितरण की व्यवस्था की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजेश कुमार ने बताया कि जनपद में अभिनव पहल के रूप में कुपोषित बच्चों को पोषण किट मुहैया कराने के अभियान में सभी चिन्हित बच्चों तक एफपीओ के माध्यम से पोषण किट पहुँच चुकी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि स्कूलों में पोषण वाटिका तैयार करने के लिए स्कूलों में घास और झाड़ियों की सफाई करायी जाय ताकि उसमें पोषण वाटिका तैयार की जा सके।
उन्होंने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसीलों से प्राप्त आनलाइन आवेदन पत्रों में से जो अस्वीकृत हुए है उनकी जांच सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं उपजिलाधिकारी के माध्यम से क्रास चेंकिंग की जाय।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित वन स्टॉप सेन्टर के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।