रामपुर । आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन हेतु मा0 जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री गौरव कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में श्रीमान प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय जनपद रामपुर, अपर जिला जज न्यायालय सं0-1/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत, पूर्ण कालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रामपुर एवं उपभोक्ता फोरम के सदस्य के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाये जाने हेतु रूपरेखा तैयार की गई।