रामपुर ।विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय प्रातः10ः30 बजे इस वर्ष की थीम भेदभाव की समाप्ति, एड्स की समाप्ति, महामारियों की समाप्ति पर एकजुकता एव समर्थन प्रदर्शित करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।
हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 सजीव यादव, पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा द्वारा हस्ताक्षर कर किया गया।
इसके पश्चात जिला क्षयरोग अधिकारी डा0 प्रदीप वार्ष्णेय, चिकित्सा अधीक्षक एच0के0 मित्रा एवं जिला होमोपैथिक अधिकारी डा0 बी0एल0 श्रीवास्तव द्वारा हस्ताक्षर अभियान बढ़ाया गया।
चेतना सेवा संस्थान स्टाफ, सामाज सेवा श्री मामन शाह, आई0सी0टी0सी0 स्टाफ, पी0पी0टी0सी0टी0 स्टाफ, एआर0टी0 सेन्टर स्टाफ, एव आम जनो द्वारा भी उत्सावपूर्व हस्ताक्षर किए गए।
अध्यक्ष आयुर्जविनम सेवा समिति डा0 कुलदीप चौहान एवं जिला एड्स नियंत्रण सोसाइटी द्वारा अर्बन पी०एच०सी० दोमेहला पर एड्स जागरूकता शिविर काआयोजन किया गया। शिविर में आये लोगांे को एच0आई0वी0/एड्स के बारे मे जानकारी दी गयी। पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा एवं डा0 प्रदीप वार्ष्णेय जिला क्षयरोग अधिकारी द्वारा शिविर का निरीक्षण किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी की अध्यक्षता में थीम भेदभाव की समाप्ति, एड्स की समाप्ति, महामारियों की समाप्ति पर सगोष्ठी का आयोजन किया जिसमें पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री रमेश कुशवाहा मुख्य अतिथि रहे।
सर्वप्रथम डा0 प्रदीप वार्ष्णेंय द्वारा विश्व एड्स दिवस के इतिहास एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके पश्चात श्री अंकित गुलाठी, प्रोग्राम ऑफिसर, चेतना सेवा समिति द्वारा किये जा रहे कार्याे की जानकारी दी गयी डा0 सिराज प्रभारी ए0आर0टी0 सेंटर द्वार ए0आर0टी0 सेंटर पर किये जा रहे कार्याे की जानकारी दी गयी। ओ0पी0 आहूजा, अध्यक्ष फार्मा ट्रेडर्स ऐशोसिएशन द्वारा भी सहयोग करने का सुझाव दिया गया। समाज सेवी श्री मामून शाह एवं जिला जिला होमोपैथिक अधिकारी द्वारा भी विचार रखे गये।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने कहा कि भविष्य मे भी एच0आई0वी0 नियंत्रण हेतु मेहनत से कार्य करने की आवश्यकता है मुख्य अतिथि श्री रमेश कुशवाहा जी ने बताया कि एड्स/एच0आई0वी0 रोगी के साथ किसी भी स्तर पर कोई भी भेदभव नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने समस्त उपस्थित को यदि इस सम्बन्ध में कोई भी विधिक राय चाहिये तो जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से सम्पर्क किया जा सकता है।
सम्मेलन में श्री कामरान रहमत डी0पी0सी,श्री अखलाक पी०पी०एम० कार्डिनेटर, सबकत अली टी0बी0 एच0आइ0वी0 सुपरवाइजर, श्री जसविन्दर सिह एस0टी0एल0एस0 एवं श्री सत्यवीर सिहं डी0ई0ओ0. श्री सुलभ माथुर एकाउन्टेट, श्री सत्यपाल आदि ने सहयोग किया।