रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद में की गयी अनोखी पहल ‘‘एक शाम, एक गॉव’’
![]()
रामपुर । पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद में जनपद में चलाया जा रहे अभियान ‘‘एक शाम, एक गॉव’’ के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारियों के नेतृत्व में आज दिनांक 21-11-2021 को थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र के एक गॉव में जाकर ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान, कोटेदार सहित अन्य सम्भ्रान्त व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गयी। हिस्ट्रीशीटर की निगरानी, पूर्व में दर्ज आपराधिक प्रकरणों की संवेदनशीलता, पोलिंग बूथों का भौतिक सत्यापन, शस्त्र धारकों का सत्यापन, अपराधियों का सत्यापन, जामीनानों का सत्यापन, हिस्ट्रीशीटर की आय के स्रोत की जानकारी, आपसी विवाद, चुनावी रंजिश, सुरक्षा समीति, शान्ति समीति का पुनः गठन किया कराया गया तथा ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया तथा उनसे वार्ता की गयी। इस दौरान हल्का प्रभारी उपनिरीक्षक, बीट आरक्षी भी मौजूद रहे।
ऽ थाना प्रभारी थाना कोतवाली से मौ0 पट्टी टोला में
ऽ थाना प्रभारी थाना गंज से मौ0कुआंखां चौक व शतूनी संग में
ऽ थाना प्रभारी बिलासपुर द्वारा ग्राम बहापुर में
ऽ थाना प्रभारी अजीमनगर द्वारा ग्राम मुंडिया नवाबगंज में
ऽ थाना प्रभारी खजुरिया द्वारा ग्राम कसौली में
ऽ थाना प्रभारी टांडा से ग्राम देवीपुरा में
ऽ थाना प्रभारी स्वार द्वारा ग्राम मानपुर में
ऽ थाना प्रभारी कैमरी द्वारा ग्राम धल्लिया में
ऽ थाना प्रभारी पटवाई द्वारा ग्राम सिकरौल में
ऽ थाना प्रभारी भोट से ग्राम देवरनिया शर्की में
ऽ थाना प्रभारी सैफनी द्वारा ग्राम बिलौली तालाब व ग्राम बिचपुरी लालजी में