रामपुर । तहसील सदर में वसूली का कार्य बहुत प्रभावी रूप से किया जा रहा है। जॉइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर श्री मनीष मीना ने बताया कि तहसील सदर में वाणिज्य कर विभाग के मॉगपत्रों में वसूली हेतु अभियान चलाकर श्री प्रमोद कुमार, तहसीलदार सदर द्वारा वाणिज्य कर विभाग के दो बड़े बाकीदारों को पकड़ा गया, जिसमें बाकीदार मैसर्स खुराना इलेक्ट्रियशन, प्रो0 कृष्ण लाल खुराना पुत्र मदनलाल खुराना निवासी बजरिया मुल्ला जरीफ तहसील सदर मॉगपत्र अंकन धनराशि रू0. 1,71,977.00 व रू0. 96,734.00 कुल दो मॉगपत्र अंकन धनराशि रू0. 2,68,711.00 के सापेक्ष बाकीदार मैसर्स खुराना इलेक्ट्रियशन से रू0. 1,75,000.00 की धनराशि वसूली की गयी है। इसी प्रकार बाकीदार मैसर्स टाटा टिम्बर, प्रो0 गुलवेज हुसैन पुत्र मौ0 हुसैन नि0 चौकी हजियानी सराय गेट तहीसल सदर कुल चार मॉगपत्र अंकन रू0. 1,81,47,500.00 द्वारा मॉगपत्र के विरूद्ध धनराशि जमा न करने की दशा में नियमानुसार जेल भेजा गया।