रामपुर । बिना हाथ के वसीम ने प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ जीत कर सभी का दिल जीता दिव्यांगता प्रगति में बाधक नहीं – लव कुश भार्गव दिव्यांग बच्चों की शिक्षा अति आवश्यक – बीएसए कल्पना सिंह आज विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों की जिला स्तरीय बाल शैक्षिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता रामपुर के महात्मा गांधी स्टेडियम में संपन्न हुई।
परिषदीय विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों की बाल एवं शैक्षिक क्रीडा प्रतियोगिता के अंतर्गत आज जिला प्रोबेशन अधिकारी श्री लवकुश भार्गव एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह ने संयुक्त रूप से दिव्यांग बच्चों की 50 मीटर दौड़ को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया।
50 मीटर की दौड़ कंपोजिट विद्यालय घाटमपुर के कक्षा 2 के छात्र वसीम ने प्राथमिक स्तर की 50 मीटर दौड़ जीतकर मैदान पर उपस्थित सभी लोगों का दिल जीत लिया। छात्र वसीम के दोनों हाथ नहीं है , छात्र वसीम ने जिला प्रोबेशन अधिकारी व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के समक्ष अपने पैर से कॉपी पर अपना नाम लिख कर दिखाया , दोनों अधिकारियों ने वसीम के जज्बे को सलाम किया और उसकी हौसला अफजाई की ।
दोनों अधिकारियों के समक्ष एक अन्य दिव्यांग बच्चे पीएस मगर मऊ के फैजान ने मुंह से अपना नाम लिख कर दिखाया।
जिला प्रोबेशन अधिकारी लव कुश भार्गव ने दिव्यांग बच्चों के कार्यों की सराहना की और कहा यह दिव्यांग बच्चे एक दिन जनपद का नाम अवश्य रोशन करेंगे , दिव्यांग बच्चों के अंदर काफी प्रतिभाएं छुपी होती हैं हमको उन प्रतिभाओं को निखारने की आवश्यकता है, उन्होंने कहा कि दिव्यांग का प्रगति में कहीं भी किसी भी प्रकार से बाधक नहीं है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती कल्पना सिंह ने इस अवसर पर दिव्यांग बच्चों को संबोधित करते हुए कहा दिव्यांग बच्चों को समाज की मुख्यधारा में जोड़ने के लिए उनके अभिभावकों को आगे आना चाहिए , हमारे विशेष शिक्षक समग्र शिक्षा अभियान (समेकित शिक्षा) के अंतर्गत विद्यालयों में जाकर दिव्यांग बच्चों को विशेष शिक्षा दे रहे हैं जो कि एक बहुत ही सराहनीय कदम है , इसलिए हम सबको अपने सभी दिव्यांग बच्चों को विद्यालय अवश्य भेजना चाहिए , कोई भी दिव्यांग बच्चा शिक्षा से वंचित नहीं होना चाहिए , समेकित शिक्षा के अंतर्गत सभी दिव्यांग बच्चों को कई प्रकार की सुविधाएं मिल रही है जिसका सभी अभिभावकों को लाभ उठाना चाहिए
दिव्यांग बच्चों की बाल शैक्षिक एवं क्रीड़ा प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार रहा।
50 मीटर दौड़ बालक , प्राथमिक स्तर
प्रथम वसीम , पीएस घाटमपुर , सैदनगर
*100 मीटर दौड़ बालक , उच्च प्राथमिक स्तर*
प्रथम नरेश , यूपीएस धनौरी , स्वार
50 मीटर दौड़ बालिका , प्राथमिक स्तर
प्रथम प्रिया , बढ़पुरा शर्की , नगर क्षेत्र
100 मीटर दौड़ बालिका , उच्च प्राथमिक स्तर
प्रथम सायरीन , चमरोया
कुर्सी दौड़ बालक, प्राथमिक स्तर
प्रथम अमित पाल , पीएस भरतपुर , शाहबाद
कुर्सी दौड़ बालिका , प्राथमिक स्तर
प्रथम प्रिया , बढ़पुरा शर्की , नगर क्षेत्र
मैचिंग दौड़ , प्राथमिक स्तर
प्रथम किरण एवं तान्या , शाहबाद
गणित दौड़ , प्राथमिक स्तर
प्रथम अर्चना , शाहबाद
इस अवसर पर नगर के खंड शिक्षा अधिकारी शाहिद हुसैन , जिला समन्वयक समेकित शिक्षा सत्येंद्र शर्मा , राहुल सक्सेना , भूरा सिंह , रफत , राहुल , अनीसा लतीफ , नारायण सिंह , आशीष शर्मा , सुशील पांडे , दिनेश बरनवाल , आशीष पांडे , लक्ष्मण प्रसाद , विजय प्रताप , कमलेश कुमार , रेनू सिंह ,आकांक्षा , कुशल राणा , प्रमोद पांडे , लाल सिंह , अखिल शर्मा , मनोज कुमार , चिरंजीव गुड्डू , मुजाहिद खान , अमरपाल यादव , मो रिजवान , अमरनाथ यादव , कपिल कुमार , फौजिया खान , नरेंद्र यादव , आजाद भारद्वाज , मुन्ना बाबू , भूरे सिंह , जोगराज आदि उपस्थित रहे