रामपुर । होटल रेडिएंस पार्क में आयोजित आई आई ए की जनरल बॉडी मीटिंग को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी रविंदर मांदर ने मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए कहा कि उद्योगपतियों की सभी समस्याओं के प्रति शासन और प्रशासन पूरी तरह गंभीर है।एवं उन का निस्तारण प्रथम प्राथमिकता के आधार पर किआ जाएगा।सभी विभागों को निर्देश दे दिए गए है कि किसी भी उद्योग का किसी भी विभाग में उत्पीड़न न हो न कोई फ़ाइल ठंडे बस्ते में डाली जाए। उद्योग देश के विकास की धुरी है देश और प्रदेश को इससे बड़ी मात्रा में रिवेन्यू प्राप्त होता है जिससे कि देश और प्रदेश का विकास होता है और देश की सुरक्षा होती है।उद्योगों से बड़ी संख्या में जनता को रोजगार प्राप्त होता है।केंद्र और प्रदेश सरकार के निर्देश है कि नए उद्योग लगाने में उद्योगपतियों को सकारात्मक सहयोग व पूरा सम्मान दिया जाए।जिलाधिकारी ने कॅरोना काल मे उद्योगपतियों के प्रशासन के सहयोग की भूरी भूरि प्रशंसा की।
मीटिंग को संबोधित करते हुए नवागत एस. पी. अंकित मित्तल ने उद्योगों को ओर उद्योगपतियों को पूरी सुरक्षा प्रदान करने की घोषणा की विशिष्ट अतिथि ने कहा कि उद्योगपति देश के जिम्मेदार नागरिक है उनका पूरा सम्मान बिभाग द्वारा पूरे जिले में किआ जाएगा। किसी व्यापारी, उद्योगपति को सुरक्षा या उत्पीड़न से संबंधित कोई समस्या हो तो वो आई आई ए के पदाधिकारियों के माध्यम से मिल सकता है।
मीटिंग में नवागत सिटी मजिस्ट्रेट हेम सिंह , जी एम इंडस्ट्रीज हिमांशु गंगवार का भी स्वागत किया गया।
रामपुर चैप्टर चेयरमैन एस के गुप्ता ने सभी आमंत्रितों का स्वागत किया ।एवं प्रशासन को उद्योगों की समस्याओं से अबगत कराया। सेक्रेटरी श्रीश गुप्ता ने स्टाम्प, धारा143 भू कानून, भू उपयोग परिवर्तन संबंधी कानून,फायर संबधी समस्याएं, इंडस्ट्रियल एरिया में सड़कों बिजली ,सफाई ,कूड़ा निस्तारण, होटल उद्योग के कूड़ा निस्तारण आदि समस्याओं को विस्तार से प्रशासन को अवगत कराया। प्रशासन ने सभी समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
मीटिंग में रेडिको खैतान के के पी सिंह,एस के अग्रवाल, विपिन गुप्ता,सतेंदर परुथी, डी डी जॉली,सुभाष नंदा, अमित जैन, रमेश अग्रवाल, सौरभ दीक्षित,पी डी अग्रवाल, संजय अग्रवाल, दीपक गोयल, अमृत कपूर, मनोज गुप्ता, उमेश अग्रवाल संजीव अग्रवाल,संजोग जैन आदि उद्योगपतियों ने भाग लिया।