रामपुर । स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत टाण्डा स्थित सन राइज इण्टर कॉलेज में मतदाता जागरूकता पर आधारित निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता में विद्यालय के सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री मुनव्वर अली ने छात्र छात्राओं को मताधिकार का महत्व समझाते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य यह है कि लोग अपने मताधिकार के प्रति जागरूक बने ताकि समाज के लोगों को संविधान द्वारा दिए गए इस अधिकार के महत्व के बारे में पता चले।
अध्यापिका श्रीमती तृप्ति माहौर ने छात्र छात्राओं को प्रेरित करते हुए कहा कि हमारा एक मत अगर सही दिशा में किया जाए तो वह देश के विकास में बहुत बड़ा परिवर्तन लाने में सहयोग प्रदान करेगा।
वरिष्ठ आचार्य श्री उस्मान सिद्दीकी ने बताया कि निबंध का विषय लोकतंत्र में मतदान का महत्व तथा पोस्टर का विषय लोगों को जागरूक करना है।