रामपुर ।(शंकर गुप्ता ब्यूरो चीफ) शासन एवम् आबकारी आयुक्त के आदेश, महेंद्र सिंह संयुक्त आबकारी आयुक्त, राजेश सिन्हा उप आबकारी आयुक्त, रविन्द्र कुमार मांदड जिलाधिकारी रामपुर के निर्देश व एस .के .शर्मा जिला आबकारी अधिकारी रामपुर के निर्देशन मे डा. गिरिजेश आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 3 बिलासपुर के नेतृत्व में मय फोर्स ने मुशर्रफ गंज, मुबारकपुर, डांडिया ,कोटा अलीनगर आदि ग्रामों में दबिश दिया तथा मुशर्रफ गंज, डंडिया के घने जंगलों में सघन तलाशी अभियान चलाया । तलाशी अभियान के दौरान आबकारी टीम को मुशर्रफ गंज जंगल में लगभग 800 किलोग्राम लहन तथा 30 लीटर खबर कच्ची शराब व कच्ची शराब बनाने के उपकरण बरामद हुए। आबकारी टीम ने लहन व कच्ची शराब बनाने के उपकरण को मौके पर नष्ट कर दिया तथा 30 लीटर कच्ची शराब बरामद किया । जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध व जहरीली शराब के विरुद्ध अभियान लगातार चलता रहेगा। अवैध शराब के निर्माण व विक्रय में संलिप्त पाए जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी। टीम लगातार क्षेत्र में सक्रिय है किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कार्यवाही की जायेगी। आबकारी टीम में केदार रावत , नरेंद्र कपूर, ललित मोहन ,बबलू कुमार आदि शामिल रहे।