रामपुर । जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर लोगों से स्वैच्छिक रूप से आर्थिक सहयोग प्रदान करने की अपेक्षा की जाती है।
विभिन्न प्रकार से सहयोगात्मक रूप से दी जाने वाली धनराशि सशस्त्र सेनाओं के पूर्व सैनिक और दिवंगत सैनिकों की पत्नियों तथा उनके आश्रितों की सहायता और कल्याण के कार्यो के लिए उपयोग में लाई जाती है।
उन्होंने बताया कि हमारे देश की सेनाएं विश्व की सेनाओं में सर्वश्रेष्ठ स्थान रखती हैं तथा सेना का अदम्य साहस विश्व पटल पर अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत करता है
हम अपनी इन्हीं सेनाओं के कारण निश्चिंत होकर जीवन यापन कर रहे हैं क्योंकि सेनाएं हमारी देश की सीमाओं की सुरक्षा करती हैं। उन्होंने कहा कि सैनिकों व उनके परिवारों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करें यह हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि डिस्ट्रिक्ट सोल्जर फ्लैग डे फंड के नाम से पंजाब नेशनल बैंक में खाता संख्या 03302010004340 संचालित है, जिसका आईएफएससी कोड पीयूएनबी0033010 है। इसके साथ ही चेक अथवा बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से भी जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी रामपुर को सैनिक एवं उनके परिवारों की सहायता के लिए स्वेच्छा से आर्थिक सहयोग प्रदान कर सकते हैं।
उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि सशस्त्र सेना झंडा दिवस के अवसर पर जनपद के जिम्मेदार नागरिक अधिक से अधिक दान देकर सैनिकों के परिवारों की सहायता के लिए योगदान करें।