रामपुर । -नगर पालिका ईओ डॉक्टर विवेकानंद गंगवार व उनके कर्मचारियों पर आरोप लगाते हुए उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के मुख्य पदाधिकारी शोभित गुप्ता पुत्र स्वर्गीय श्री घनश्याम दास गुप्ता निवासी छतरी कला कुआं पुराना गंज द्वारा थाना गंज रामपुर में तहरीर दर्ज कराई गई। इस अवसर पर व्यापार मंडल के मुख्य पदाधिकारी शोभित गुप्ता ने बताया कि वह मंगल की पैंठ पुराना गंज में किराना का व्यापार करता है। जब वह अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। तभी अचानक दिनांक 1 नवंबर 2021 दिन सोमवार को शाम 6:00 से 6:30 बजे के बीच नगर पालिका अधिशासी अधिकारी डॉक्टर विवेकानंद गंगवार अपने साथ चार पांच कर्मचारी लेकर उसकी दुकान पर आए और छापेमारी करने लगे। उसने बताया कि वह व्यापार मंडल का मुख्य पदाधिकारी है। इस बात को लेकर अधिशासी अधिकारी मौके पर भड़क गए और दुकान के अंदर घुस कर कर्मचारियों को साथ में लेकर उससे मारपीट करने लगे और दुकान से उसका सारा सामान बाहर फेंकने लगे। दुकानदार शोभित गुप्ता ने बताया कि अधिशासी अधिकारी उससे ₹25000 की रिश्वत मांगने लगे और मामले को खत्म करने की बात करने लगे। इस पर नगरपालिका इंस्पेक्टर देवेंद्र बहादुर को ₹5000 रिश्वत के रूप में पंकज गुप्ता पुत्र श्री दिनेश गुप्ता, रजत गुप्ता पुत्र श्री हरीश चंद्र गुप्ता, हर्षित अग्रवाल पुत्र श्री दीपक अग्रवाल, हितेश गुप्ता पुत्र श्री अमरीश गुप्ता और नितिन गुप्ता पुत्र श्री ओमकार गुप्ता इन सभी के सामने दिए गए थे। साथ ही नगर पालिका ईओ डॉक्टर विवेकानंद गंगवार द्वारा शोभित गुप्ता से कहा गया कि अब तुम्हारे खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं करेंगे। रिश्वत लेते हुए नगर पालिका इंस्पेक्टर देवेंद्र बहादुर की फोटो तहरीर के साथ सल्लन करा दी गई है। साथ ही व्यापार मंडल द्वारा मांग की गई है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होना अति आवश्यक है। व्यापार मंडल द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अगर कोई कार्यवाही नहीं की गई। तब व्यापार मंडल द्वारा आंदोलन किया जाएगा। व्यापार मंडल द्वारा तुरंत तत्काल प्रभाव से ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को निलंबित करने की मांग की गई। इस अवसर पर मंडल संयोजक सलविंदर विराट, अतुल शर्मा, अशोक राठौर, सौरभ गुप्ता, अमन गुप्ता, संदीप अग्रवाल, अजय गुप्ता, यूनुस खान, अजय सिंघल, अकबर अली आदि मौजूद रहे। मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल।