रामपुर । अपर आयुक्त मुरादाबाद/रोल प्रेक्षक श्री बी0एन0 यादव की अध्यक्षता में अर्हता 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा सामान्य निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।
बैठक में अपर आयुक्त ने कहा कि विधान सभा निर्वाचन नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 01 नवम्बर 2021 से 30 नवम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियां प्राप्त की जा रही है और निर्वाचन आयोग का उद््देश्य है कि समस्त वह नागरिक निर्वाचक नामावलियों में पंजीकृत हो जाय एवं निर्वाचक नामावली में दर्ज नाम, पते, आयु एवं अन्य प्रविष्टियों में विद्यमान त्रुटियों को दूर कर दिया जाय। इस महत्वपूर्ण कार्य में राजनैतिक दलों के सहयोग के आवश्यकता होगी।
उन्होंने कहा कि राजनैतिक दलों की सहभागिता बढ़ाने तथा पुनरीक्षण कार्य में उनका सक्रिय सहयोग प्राप्त करने के लिए आयोग द्वारा बूथ लेबिल एजेण्ट की व्यवस्था बनायी गई है तथा सभी राजनैतिक दल अपने-अपने बूथ लेबिल एजेण्ट की सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने मोबाइल वोटर हेल्थ एप भी शुरू किया है। मोबाइल फोन अथवा कॉमन सर्विस सेन्टर से भी आवेदन कर सकते है। उन्होंने कहा कि समय कम बचा है किसी बूथ पर समस्या है तो राजनैतिक दलों के पदाधिकारी अवगत करा दें। उन्होंने यह भी कहा कि राजनैतिक दल द्वारा नियुक्त किए गए बूथ लेबिल एजेण्टों सूची यथाशीघ्र ही उपलब्ध करा दें।
अपर आयुक्त ने कहा कि जो भी शिकायतें आयेंगी उसका संज्ञान लेकर मतदाता सूची की कमियां दूर भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया बहुत ही निष्पक्ष होनी चाहिए एवं वोटर लिस्ट पारदर्शिता के साथ तैयार की जा रही है।
उन्होंने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जो लोग एक शहर से दूसरे शहर में चले गए है उनका नाम शहर की वोटर लिस्ट मिला लिया जाय। दो जगह नाम वोटर लिस्ट में नहीं होना चाहिए। जहॉ वर्तमान में रह रहे है वहीं उनका नाम होना चाहिए। उन्होंने यह कहा कि महत्वपूर्ण मतदाता वोटर लिस्ट एक बार पर फिर से क्रास चेक कर लें कहीं से महत्वपूर्ण मतदाता का नाम न छूटने पाए। उन्होंने यह भी कहा कि सभी बूथों पर समय से बॉल राइटिंग कराना सुनिश्चित करें जिससे मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।
उन्होंने रामपुर शहर स्थित विभिन्न मतदेय स्थलों पर पहुंचकर मतदान केंद्रों पर विशेष दिवस के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा भी लिया।
बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी डा0 वैभव शर्मा, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री लालता प्रसाद शाक्य, ज्वांइट मजिस्ट्रेट श्री मनीष मीणा सहित उपजिलाधिकारी, तहसीलदार और राजनैतिक दलों के प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे