थाना शहजादनगरः-जिलाबदर अभियुक्त 01 अद्द नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद में जिलाबदर अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक जनपद रामपुर डा0 संसार सिंह के निकट पर्यवेक्षण में तथा क्षेत्राधिकारी कैमरी, रामपुर के नेतृत्व में दिनांक 03-12-2021 को थाना शहजादनगर, रामपुर पुलिस द्वारा जिला बदर अभियुक्त हफीज मियॉ पुत्र मिया जान निवासी ग्राम धावनी बुजुर्ग थाना खजुरिया, रामपुर को कुम्हरिया को जाने वाले रास्ते से एक अद्द नाजायज चाकू के साथ गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार जिलाबदर अभियुक्त का नाम व पताः
हफीज मियॉ पुत्र मिया जान निवासी ग्राम धावनी बुजुर्ग थाना खजुरिया, रामपुर।
बरामदगीः
01 अद्द नाजायज चाकू बरामद हुआ।
कार्यवाहीः-
मु0अ0सं0-279/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट बनाम हफीज मियॉ
मु0अ0सं0-280/21 धारा 10 उ0प्र0 गुण्डा नियन्त्रण अधिनियम बनाम हफीज मियॉ
थाना सिविल लाइन:-गाली गलौच, मारपीट आदि में एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 01-07-2021 को अभियुक्त राहुल सैनी पुत्र पप्पू सैनी निवासी अजीतपुर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर द्वारा वादी श्री जितेन्द्र कुमार पुत्र श्री भोले राम निवासी दादा मियॉ की ज्यारत के पास अजीतपुर थाना सिविल लाइन, रामपुर के साथ गाली गलौच, मारपीट की गयी तथा मुॅह से बाये हाथ की तर्जनी अंगुली का ऊपर का हिस्सा काट दिया था। इस सम्बध्ंा में थाना सिविल लाइन, रामपुर पर मु0अ0सं0-279/2021 धारा 323/326/504 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 04-12-2021 को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वॉछित चल रहे अभियुक्त राहुल सैनी पुत्र पप्पू सैनी निवासी अजीतपुर थाना सिविल लाइन जिला रामपुर को अजीतपुर बाईपास पुल के पास से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना स्वारः-दहेज की मांग, गाली गलौच, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने में पति गिरफ्तार
वसीम पुत्र स्व0 नत्थू आदि 05 नफर समस्त नि0गण मौ0 चमारान थाना स्वार, रामपुर द्वारा वादिनी श्रीमती नाजुक (उम्र 27 वर्ष) नि0 असलम नि0 ग्राम सैदनगर निकट असालतपुर थाना स्वार से अतिरिक्त दहेज की मांग करना व मांग पूरी न होने पर वादिनी के साथ गाली गलौज कर मारपीट करना तथा जान से मारने की धमकी देने के सम्बंध में थाना स्वार रामपुर पर दिनांक 20-09-2021 को मु0अ0सं0-457/21 धारा 498ए,323,504,506 भादवि का अभियोग पंजीकृत हुआ था। आज दिनांक 04-12-2021 को थाना स्वार, रामपुर पुलिस द्वारा उक्त अभियोग में वॉछित चल रहे अभियुक्त वसीम पुत्र स्व0 नत्थू उपरोक्त को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
थाना कैमरीः-200 ग्राम चरस के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 03.12.2021 को थाना कैमरी पुलिस द्वारा अभियुक्त ताहिर उर्फ लूसी पुत्र सद्दीक निवासी मोहल्ला सिंघाडियान कस्बा व थाना कैमरी जनपद रामपुर को बिजली घर के सामने कैमरी रामपुर रोड थाना केमरी क्षेत्र से मय 200 ग्राम चरस नाजायज के साथ गिरफ्तार किया गया। इस सम्बंध में थाना कैमरी, रामपुर पर मु0अ0स0-179/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के विरूद्ध पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी।
06 अभियुक्तगण गिरफ्तार, 120 लीटर नाजायज शराबखाम बरामद
श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद में अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 03-12-2021 को थाना भोट पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को 40 लीटर नाजायज शराब खाम के साथ, थाना मिलकखानम पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को 40 लीटर नाजायज शराब खाम के साथ तथा थाना कैमरी पुलिस द्वारा 02 अभियुक्तगण को 40 लीटर नाजायज शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तारी का विवरण निम्नवत् हैः
01-थाना भोट* पुलिस द्वारा छत्रपाल पुत्र ननुआ राम निवासी ग्राम भोट थाना भोट, रामपुर को 20 लीटर नाजायज शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
02-थाना भोट पुलिस द्वारा महबूब अली पुत्र अख्तर अली निवासी ग्राम महूनागर थाना मिलक, रामपुर को 20 लीटर नाजायज शराब खाम के साथ गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
03-थाना मिलकखानम* पुलिस द्वारा 20-20 लीटर नाजायज शराब खाम के साथ जयपाल पुत्र भोलेराम निवासी टकलाबाद थाना मिलकखानम, रामपुर तथा आसेराम पुत्र तुलसी राम निवासी नरेखडा थाना मिलकखानम, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
04-थाना कैमरी पुलिस द्वारा 20-20 लीटर नाजायज शराब खाम के साथ होरी लाल पुत्र स्व0 भगवानदास निवासी ग्राम रास थाना कैमरी, रामपुर तथा देवदत्त पुत्र आसेराम निवासी हल्दुआ थाना मिलक, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
09 वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री अंकित मित्तल द्वारा जनपद में वारण्टी अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत तथा अपर पुलिस अधीक्षक, रामपुर के निकट पर्यवेक्षण में दिनांक 04-12-2021 को थाना भोट पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्त, थाना गंज पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त, थाना पटवाई पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त, थाना सैफनी पुलिस द्वारा 02 वारण्टी अभियुक्त, थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा 01 वारण्टी अभियुक्त कुल 09 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
कार्यवाही का विवरण निम्न हैः
(1)- थाना भोट:- 04 वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार-
दिनांक 04-12-2021 को थाना भोट, रामपुर पुलिस द्वारा 04 वारण्टी अभियुक्तगण को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार वारण्टी अभियुक्तगण का नाम व पता:-
01-मटरू पुत्र फूल सिंह निवासी ग्राम पजावा थाना भोट, रामपुर।
02-अंसार अली पुत्र अफसर अली निवासी ग्राम तालकपुर थाना भोट, रामपुर।
03-बाबूराम पुत्र पिताम्बर निवासी ग्राम कोयला थाना भोट, रामपुर।
04-वीर सिंह पुत्र पिताम्बर निवासी ग्राम कोयला थाना भोट, रामपुर।
(02)- थाना गंज-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 04-12-2021 को थाना गंज, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त नासिर पुत्र रफीक निवासी मौहल्ला पक्का बाग थाना गंज, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
03)- थाना पटवाई-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार
दिनांक 04-12-2021 को थाना पटवाई, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त शेर सिंह पुत्र अंगनलाल निवासी ग्राम परतापुर हरदासपुर थाना पटवाई, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
(04)- थाना सैफनीः-02 वारण्टी अभियुक्तगण गिरफ्तार
दिनांक 04-12-2021 को थाना सैफनी रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त सुखराम पुत्र कृपाल सिंह निवासी ग्राम छितौनी थाना सैफनी तथा दिनंाक 03-12-2021 को अकबर अली पुत्र बाबू निवासी ग्राम सागरपुर थाना सैफनी, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।
(05)-थाना सिविल लाइन-वारण्टी अभियुक्त गिरफ्तार –
दिनांक 04-12-2021 को थाना सिविल लाइन, रामपुर पुलिस द्वारा वारण्टी अभियुक्त विपिन पुत्र हरिपत वर्मा निवासी ज्वालानगर थाना सिविल लाइन, रामपुर को गिरफ्तार कर कार्यवाही की गयी।