रामपुर । वीर खालसा सेवा समिति द्वारा हर साल की तरह इस बार भी गरीब बच्चों के बीच दीपावली का त्यौहार मनाया कई घर जो अंधेरे में डूबे हुए थे उन्हें रोशन किया अध्यक्ष अवतार सिंह ने कहा त्योहार तभी अच्छे लगते हैं जब हम जरूरत मर्दों का भी इसमें सहयोग करें उनका भी मन होता है कि हम लोग त्योहार खुशियों के तरीके से मनाएं वीर खालसा सेवा समिति लगभग 15 सालों से दीपावली का त्यौहार जरूरतमंदों के बीच पहुंचकर मनाती है वह आपस में खुशियां बैठती है अवतार सिंह ने कहा कई घर ऐसे थे जहां लाइटिंग मिठाई मोमबत्ती माचिस झालर दिए तेल आदि कई घरों को रोशन किया समिति का मकसद ही जरूरतमंदों की सेवा करना है यह सेवा आगे भी जारी रहेगी इस मौके पर सेवा सिंह गुलशन अरोड़ा मनजीत सिंह सोनू मौजूद रहे